UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 December 2018

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) यह फैक्ट्री हैदराबाद के निकट शमशाबाद में अडानी एयरोस्पेस पार्क में शुरू
की गयी है
(B) अडानी एल्बिट अडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड इसकी जॉइंट वेंचर है.
(C) अडानी समूह तथा इज़राइल की कंपनी एल्बिट सिस्टम्स द्वारा संयुक्त रूप से भारत की
पहली निजी मानव रहित विमान (यूएवी) निर्माण फैक्ट्री हैदराबाद में आरंभ की गई है.
(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) केवल 3
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) मालदीव के साथ भारत के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं.
(b) वर्ष 1965 में आजादी के बाद मालदीव को सबसे पहले मान्यता देने वाले देशों में
भारत शामिल था.
(c) बाद में भारत ने वर्ष 1982 में मालदीव में अपना दूतावास भी खोला.
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) केवल 1 एवं 3
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) इब्राहिम सोलिह नवंबर 2015 में मालदीव के राष्ट्रपति बने थे.
(b) पीएम नरेंद्र मोदी 17 नवंबर 2015 को इब्राहिम सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में
शामिल हुए थे.
(c) राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को कार्यभार संभालने के बाद उनकी तीसरी विदेशी यात्रा
है.
(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) इनमे से कोई नहीं
