UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) ट्रम्प प्रशासन में परमाणु विशेषज्ञ रीता बरनवाल को ऊर्जा विहाग और विमल
पटेल को कोषागार विभाग में सहायक सचिव के तौर पर नामित किया गया है
(b) राजा कृष्णामूर्ति को संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया
(c) विमल पटेल इस समय कोषागार विभाग में प्रमुख के पद पर कार्यरत है
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा हांकी एसोसिएशन के सन्दर्भ में सही है ?
(a) १८ जनवरी १८८६ में इंग्लॅण्ड में हॉकी एसोसिएशन की स्थापना हुई थी
(b) लंदन के ७ क्लबों ने मिलकर इस खेल से जुड़े कुछ नियम तय किये थे |
(c) यह खेल शुरुआत में सऊदी अरब में खेला गया था |
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a)प्रसिद्ध समाज सुधारक महादेव गोविन्द रानाडे का जन्म १८४२ में महाराष्ट्र
में हुआ था
(b) इन्होने अपने जीवन में कई समाज सुधर के कार्य किये तथा ये स्वदेशी के समथक थे |
(c) रानाडे का निधन १८ जनवरी १९०५ को हो गया था |
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(a), 2(a), 3(a)