UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 December 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है
(a) मानवाधिकार के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र सम्मान एक मानद पुरस्कार है
जो मानवाधिकार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर दिया जाता है.
(b) यह सम्मान 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन न्यूयॉर्क में आयोजित एक
समारोह में दिया गया.
(c) अस्मां जहांगीर (66) का दिल का दौरा पड़ने से 11 फरवरी, 2018 को निधन हो गया
(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 2
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) GSAT-7A का वजन 2,050 किलोग्राम है. इसे GSLV-F11 रॉकेट की सहायता से
लॉन्च किया गया है.
(b) यह उपग्रह इसरो ने ही तैयार किया है जो कि 6 वर्ष तक सेवाएं दे सकता है.
(c) इस उपग्रह को तैयार करने में लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत आई है.
(a) केवल 2 एवं 3
(b) सभी 1, 2, 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) नीति आयोग ने 19 दिसंबर 2018 को भारत के लिए समग्र राष्ट्री य कार्यनीति
जारी की
(b) यह 41 महत्वतपूर्ण क्षेत्रों का विस्तृतत विवरण है, जो पहले से हो चुकी प्रगति
को मान्यिता प्रदान करती है
(c) इस कार्यनीति को तैयार करने में नीति आयोग द्वारा सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण का
अनुसरण किया गया है.
(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 2 एवं 3