UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2019


1. रेलटेल के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड 'मिनी रत्न (श्रेणी-I) ‘सार्वजनिक उपक्रम’ देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है
(b)रेलटेल के पास पूरे भारत में रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। रेलटेल का नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्थित है और देश की 10% आबादी को कवर करता है।
(c)रेलटेल, रेल संचालन और प्रशासन नेटवर्क प्रणाली के आधुनिकीकरण के अलावा देश के सभी भागों में राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने में भी सबसे आगे है।

(a) केवल १ एवं ३
(b) केवल २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d)इनमे से कोई नहीं

2. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) एक स्वायत्त संगठन है
(b) इसकी स्थापना (1979 में) 1973 के तेल संकट के बाद हुई थी
(c)भारत 2011 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का एक सहयोगी सदस्य बना। इसका मुख्यालय फ्राँस के पेरिस में है।

(a) केवल १
(b) केवल २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d)इनमे से कोई नहीं

3. ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट, 2017 वर्तमान में वैश्विक जोखिम परिदृश्य को दर्शाने और इस संदर्भ में कार्रवाई हेतु प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर प्रदान करती है
(b)इस रिपोर्ट में वर्तमान के वैश्विक जोखिम सर्वेक्षण के परिणामों को प्रस्तुत किया गया है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, शिक्षा और नागरिक समाज से लगभग 1,00 सदस्यों द्वारा दुनिया के सामने आने वाले जोखिमों का आकलन किया गया है।
(c)इस रिपोर्ट द्वारा वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक समस्याओं की पृष्ठभूमि पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक परिवर्तनों से लेकर चौथी औद्योगिक क्रांति के मार्ग में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है

(a) सभी १ २ ३
(b) केवल १ एवं २
(c) केवल ३
(d)इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(c)