UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 January 2019


1. ‘हार्ट अटैक रिवाइंड’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने औद्योगिक रूप से उत्पन्न ट्रांसफैट के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये मीडिया अभियान ‘हार्ट अटैक रिवाइंड’ की शुरुआत की है।
(b) ‘हार्ट अटैक रिवाइंड’ नामक अभियान अपनी तरह का पहला मीडिया अभियान वास्तव में 30 सेकंड की एक सार्वजनिक सेवा घोषणा है
(c) ‘हार्ट अटैक रिवाइंड’ को यूट्यूब, फेसबुक, हॉटस्टार और वूट जैसे प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चार सप्ताह की अवधि के लिये 19 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. भारत-रूस-चीन की दूसरी त्रिपक्षीय वार्ता के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) इस वार्ता में तीनों शीर्ष नेता BRICS, SCO और EAS तंत्र के माध्यम से सहयोग को मजबूत करने, आतंकवाद तथा जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने, संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने, सभी मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करने जैसे सभी मामलों पर नियमित रूप से परामर्श आपसी पर भी सहमत हुए
(b) इसके अलावा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में सहयोग, SCO (Shanghai Cooperation Organisation), ARF (ASEAN Regional Forum), ADMS-Plus (ASEAN Defence Ministers’ Meeting, The ADMM-Plus यानी ASEAN के 10 मेम्बर स्टेट और 8 देश), ASEM (Asia-Europe Meeting) जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की
(c) भारत-रूस-चीन अपने शीर्ष स्तर के नेताओं के मध्य होने वाली बैठकों को 19 साल बाद फिर से शुरू कर रहे हैं। भारत-रूस-चीन को सूक्ष्म रूप में RIC से भी प्रदर्शित किया जाता है।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको द्वारा नए व्यापार समझौते के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) डेढ़ वर्ष तक चली गंभीर वार्ता के बाद 3 सितंबर को तीनों देशों के नेताओं ने उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA) को प्रतिस्थापित करने के सिद्धांत के अनुरूप एक सौदे पर सहमति व्यक्त की थी, जो कि 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के पारस्परिक व्यापार को नियंत्रित करता है
(b) तीनों देशों के नीति नियामकों द्वारा अभी भी इस समझौते को मंज़ूरी दिया जाना बाकी है। उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (NAFTA) के स्थान पर लागू होने के बाद आधिकारिक तौर पर इसे संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के रूप में जाना जाएगा।
(c) कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा इस समझौते को ‘नए NAFTA’ के रूप में संदर्भित किया गया। इस पर हस्ताक्षर करने से पहले, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बताया कि दोनों देशों को इस्पात और एल्यूमीनियम शुल्क को खत्म करने के लिये मिलकर प्रयास करना चाहिये।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(a), 2(a), 3(b)