UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 23 January 2019


राज्य सरकारों की मंजूरी के बिना नहीं मिलेगी भारतीय नागरिकता

  •  राज्य सरकार की मंजूरी की बगैर किसी भी विदेशी को नागरिकता प्रदान नहीं की जाएगी |
  •  भारतीय नागरिकता के लिए दिए गए प्रत्येक आवेदन पर सम्बन्धित उपायुक्त या जिला मजिस्ट्रेट के जरिये इस बारे में पूछताछ होगी |
  •  फिर वह अपनी आवश्यक कार्यवाही करके रिपोर्ट राज्य सरकार को सौप देंगे |
  •  राज्य सरकार को भी अपनी एजेंसियो के मार्फत जाँच करनी होती है | तभी किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता दी जा सकती है |
  •  राज्य कि सिफारिश की बगैर यह संभव ही नहीं है |
  •  बांग्लादेश , पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आने वाले ६ अल्पसंख़्यक समुदायों को ही इस नए नागरिकता कानून की तहत भारत कि नागरिकता मिल सकती है |

ट्रेनों की सफाई में साउथ रेलवे जॉन देशभर में अव्वल

  •  ट्रेनों की सफाई में साउथ रेलवे बोर्ड देशभर में अव्वल आया है
  •  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को देशभर में दूसरा स्थान मिला है |
  •  रेलवे बोर्ड ने देश भर के प्रत्येक जॉन से बनकर जाने वाली कुछ ट्रेनों की साफ़ सफाई का औचक निरीक्षण करवाया था |
  •  इसकी रेलवे बोर्ड द्वारा रैंकिंग जारी की गयी है |
  •  जारी रैंकिंग में साउथ रेलवे बोर्ड ७३६ नम्बर प्राप्त कर पहले स्थान पर तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बोर्ड ७२१ नंबर प्राप्त क्र दूसरे स्थान पर है |
  •  देशभर में ट्रेनों की साफ-सफाई मामले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है |
  •  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतरगत कुल तीन मंडल आते है |
  •  इसमें बिलासपुर रेलवे मंडल , रायपुर रेलवे मंडल और नागपुर रेलवे मंडल है |
  •  तीनो मंडल मिलाकर कुल २४ ट्रेने बनकर जाती है |
  •  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर बेहतर प्रयास किया जाता है |

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

अब रेलवे स्टेशनो पर भी बन सकेंगे नए मतदाता

  •  अब रेलवे स्टेशनो पर भी नए मतदाता बनाने की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है |
  •  सफर की दौरान प्रमुख स्टेशनो पर मतदात पंजीकरण भी कराया जा सकता है |
  •  रेल मंत्रालय खास तौर पर युवाओ को स्टेशनो पर ही नए वोटर बनाने की तैयारी में है |
  •  इसके लिए देश भर की चुनिंदा १०० स्टेशनो पर कियोस्क लगने जा रहे है |
  •  इनमे पूर्वोत्तर रेलवे का गोरखपुर स्टेशन भी शामिल है |
  •  वोटर बनने के लिए युवाओ को कियोस्क में अपना सही विवरण ( नाम , पता , आधार नंबर आदि ) दर्ज़ करना होगा |
  •  अगर मतदाता पहचान पत्र में किसी व्यक्ति का नाम पता आदि गलत होगा तो वह भी यहाँ पर दुरुस्त कर सकेगा |
  •  इन् कियोस्क पर पंजीकरण की साथ आमजन को मतदान के लिए भी जागरूक किया जायेगा |
  •  रेलवे बोर्ड के जारी निर्देश के अनुसार चयनित सभी स्टेशनो पर चार चार कियोस्क लगाए जायेंगे |

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट