UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 January 2019


1. विश्व एड्स दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) प्रत्येक वर्ष 9 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है
(b) इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम ‘नो योर स्टेटस’ (Know Your Status) है।
(c) इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी तथा यह पहला दिवस है जिसे वैश्विक रूप से स्वास्थ्य को समर्पित किया गया है।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. किम्बरले प्रक्रिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) बेल्जियम के ब्रूसेल्स में 12 से 16 नवंबर, 2018 तक किम्बरले प्रक्रिया प्रमाणन योजना की बैठक आयोजित हुई।
(b) ‘किम्बरले प्रक्रिया प्रमाणन योजना’ 1 जनवरी, 2003 से प्रभावी हुई। भारत इसका संस्थापक सदस्य है।
(c) किम्बरले प्रक्रिया प्रमाणन योजना का अगला अंतर-सत्रीय अधिवेशन भारत की अध्यक्षता में आयोजित होगा और वर्ष 2019-20 की अवधि में बोत्सवाना और रूसी संघ इसके उपाध्यक्ष होंगे।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य एडमिरल कप नौका दौड़ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्री य सैन्य एडमिरल कप नौका दौड़ प्रतियोगिता का नौंवा संस्क्रण 2 से 6 दिसंबर, 2018 तक इट्टिकुलुम खाड़ी में आयोजित किया जाएगा।
(b) इस वर्ष 31 देश- ऑस्ट्रेलिया, बांग्लागदेश, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, फ्राँस, इंडोनेशिया, इस्राइल, जापान, मलेशिया, म्याँमार, नाइजीरिया, ओमान, पोलैंड, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमरीका, सऊदी अरब, मालदीव, कतर, जर्मनी, इटली, संयुक्तष अरब अमीरात, वियतनाम, बुल्गाररिया, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर, बहरीन, ईरान तथा चीन भाग लेंगे।
(c) इसके अतिरिक्तु भारत से दो टीमें (INA तथा NDA) भाग लेंगी।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(b), 2(c), 3(c)