UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 December 2018

IAS EXAM



UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 December 2018



1.निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)  निरूपम सेन का जन्म 08 अक्टूबर 1946 को हुआ था.  
(b) निरूपम सेन ने वर्ष 2001 और 2006 में बर्दवान दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे.
(c) निरुपम सेन को बुद्धदेव भट्टाचार्य शासन के दौरान बंगाल में औद्योगिक सुधार अभियान की जिम्मेदारी दी गई थी

(a) सभी १ २ ३ 
(b) केवल १ एवं २ 
(c) केवल २ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

2.निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)भारत में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि उपभोक्ताओं को शोषण से बचाने के लिए 24 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 लागू किया गया था.
(b) इसके बाद इस अधिनियम में 1991 तथा 1993 में संशोधन किये गए. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को अधिकाधिक कार्यरत और प्रयोजनपूर्ण बनाने के लिए दिसंबर 2002 में एक व्यापक संशोधन लाया गया और 15 मार्च 2003 से लागू किया गया. 
(c)परिणामस्वारूप उपभोक्ता संरक्षण नियम, 1987 में भी संशोधन किया गया और 5 मार्च 2004 को अधिसूचित किया गया.

(a) सभी १ २ ३ 
(b) केवल २ 
(c) केवल १ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

3.निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)वस्तु एवं सेवा कर परिषद् (जीएसटी काउंसिल) का गठन 15 सितंबर 2016 को किया गया था. 
(b)यह परिषद् देश में जीएसटी कर निर्धारण से सम्बंधित प्रमुख नीति-निर्माता संगठन है. 
(c) यह परिषद् जीएसटी कर दर, कर छूट, कर नियम तथा कर डेडलाइन इत्यादि का निर्धारण करती है.

(a) सभी १ २ ३ 
(b) केवल १ एवं ३ 
(c) केवल २ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (a), 3 (a)