UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 December 2018

IAS EXAM



UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 December 2018



1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अल-अजीजिया मामले में 7 साल की सजा दिये जाने के एक दिन बाद लाहौर भेज दिया गया। 
(b)कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की एक टीम लाहौर में  नवाज के साथ थी। 
(c)इससे पहले शरीफ को सजा सुनाये जाने के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया था। 

(a) सभी १ २ ३ 
(b) केवल २ एवं ३ 
(c) केवल १ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। मंत्रियों में दो महिलाएं, एक मुस्लिम एवं एक निर्दलीय शामिल हैं। 
(b)प्रदेश में पिछले 15 साल बाद मुस्लिम समुदाय को आरिफ अकील के रूप में मंत्रिमंडल में जगह मिली है। 
(c)जिन दो महिला विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, वे विजयलक्ष्मी साधौ (महेश्वर विधानसभा सीट) एवं इमरती देवी (डबरा विधानसभा सीट) हैं। 

(a)केवल १ 
(b) केवल १ एवं २ 
(c) सभी १  २ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

3.निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और उसमें नौ मंत्रियों को शामिल किया।  
(b) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नौ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। 
(c) सभी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र चौबे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।

(a) सभी १ २ ३ 
(b) केवल २ 
(c) केवल १ एवं ३ 
(d) इनमे से कोई नहीं 

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (c), 3 (d)