UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 January 2019


1. डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा देश में ड्रोन ऑपरेटरों के लिये पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने हेतु 'डिजिटल स्काई' नामक पोर्टल की शुरुआत की गई है
(b) यह अपनी तरह का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है जो CAR के उल्लंघन को कम करने के लिये सॉफ़्टवेयर-आधारित आत्म-प्रवर्तन की एक आदर्श प्रणाली 'बिना अनुमति के उड़ान नहीं' लागू करता है।
(c) इन मानदंडों के तहत ड्रोन उपयोगकर्त्ताओं को अपने ड्रोन का एक बार पंजीकरण कराना होगा। उन्हें ड्रोन के मालिकों के साथ-साथ उसके पायलटों को भी पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. G20 समूह के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी या G20, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय एजेंडा के सबसे महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग हेतु प्रमुख मंच है।
(b) G20 समूह की स्थापना 1941 में 7 देशों-अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, फ़्राँस और इटली के विदेश मंत्रियों के नेतृत्व में की गई थी।
(c) G20 का न तो स्थायी स्टाफ होता है और न ही हेड क्वार्टर, यह एक फोरम मात्र है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. हॉर्नबिल महोत्सव के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) नगालैंड राज्य के स्थापना दिवस 18 दिसंबर, 1993 के अवसर पर हर साल हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन किया जाता है
(b) इस बार राज्य में 9 वें हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
(c) इस महोत्सव का उद्देश्य नगालैंड की समृद्ध संस्कृति को पुनर्जीवित करने तथा सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इसकी परंपराओं को प्रदर्शित करना है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(c), 2(a), 3(b)