UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 02 January 2019


:: राष्ट्रीय ::

त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर हमला

  •  आतंकियों ने त्राल क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को सीआरपीएफ कैंप पर फायरिंग की।

  •  त्राल के मडूरा गांव में स्थित कैंप में जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए आतंकियों के रात के अंधेरे में कैंप पर यूबीजीएल ग्रेड दागे और गोलियां भी चलाईं।

  •  सतर्क जवानों ने बिना पल गवाएं, जिस ओर से आतंकी गोलियां बरसा रहे थे,

  •  उस पर जवाबी कार्रवाई की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए।

  •  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल के मडूरा गांव में सीआरपीएफ की 180 बटालियन का कैंप है।

  •  रात करीब 12.10 मिनट पर आतंकियों ने कैंप पर हमला कर दिया।

  •  हमले में किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सीआरपीएफ ने रात को ही क्षेत्र को घेर लिया था।

  •  सेना व स्थानीय पुलिस की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान अंतिम सूचना तक जारी था।

  •  तीन महीनों के दौरान में त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह छठा हमला है।

पाक ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

  •  इस बीच पुंछ जिले में स्थित एलओसी पर पाकिस्तान सैनिकों ने मंगलवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की।

  •  अधिकारी ने बताया कि सीमा पर स्थित खरी करमारा क्षेत्र में सुबह 10.55 बजे पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की।

  •  यह करीब एक घंटे तक जारी रही। भारतीय जवानों ने भी गोलाबारी का माकूल जवाब दिया।

भारत के उपउच्चायुक्त तलब

  •  पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया और एलओसी पर कथित तौर पर ‘बगैर उकसावे के भारतीय सैनिकों की ओर से किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन’ की निंदा की।

  •  दरअसल, पाकिस्तान के मुताबिक सोमवार को हुई इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए।

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश को मिले अलग अलग हाईकोर्ट

  •  तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए अलग-अलग हाईकोर्ट के अस्तित्व में आने के साथ ही दोनों तेलुगू राज्यों की मांग पूरी हो गयी।

  •  दोनों राज्यों के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने अलग-अलग समारोहों में दोनों हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

  •  जस्िटस टी.बी. राधाकृष्णन ने तेलंगाना हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली।

  •  नरसिम्हन बाद में विमान से विजयवाड़ा पहुंचे और आंध्र हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस सी. प्रवीण कुमार को शपथ दिलायी।

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के ओएसडी पर होगी कार्रवाई

  •  रेल मंत्री पीयूष गोयल पर अटैक करने और वरिष्ठ अधिकारियों की बुद्धिमत्ता पर सवाल खड़े करने को लेकर रेल मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह के ओएसडी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है।

  •  आधिकारिक दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई।

  •  रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनीश सहाय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को पत्र लिखकर ‘आधिकारिक शिष्टाचार का उल्लंघन एवं कदाचार’ के मामले में भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के 2005 बैच के अधिकारी संजीव कुमार को तत्काल वापस बुलाने को कहा।

  •  कुमार जीतेंद्र सिंह के विशेष कार्य अधिकारी हैं।

  •  उनका लेख ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूरेलसमाचार डॉट कॉम’ और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू नेशनल व्हील्स डॉट कॉम’ ने प्रकाशित किया था।

  •  28 दिसंबर 2018 को लिखे गए पत्र में कहा गया कि लेख अनुचित था।

  •  इसमें भारत सरकार के सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाने के अलावा रेल मंत्री पर भी आक्षेप लगाए गए हैं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

::अर्थव्यवस्था::

दिसंबर में घटा जीएसटी संग्रह

  •  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2018 में 94,726 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले महीने यह 97,637 करोड़ रुपये था।

  •  हालांकि, दिसंबर में कर अनुपालन की स्थिति बेहतर रही।

  •  30 दिसंबर 2018 तक बिक्री रिटर्न या जीएसटीआर-3बी भरने की संख्या 73.44 लाख रही।

  •  वहीं, नवंबर में यह संख्या 69.6 लाख थी।

  •  जारी वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में सरकार ने जीएसटी के जरिये 8.71 लाख करोड़ रुपये प्राप्त किये।

  •  वर्ष 2018-19 के बजट में जीसटी संग्रह 13.48 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

  •  यानी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर महीने 1.12 लाख करोड़ प्राप्त करने की जरूरत है।

  •  पिछले वित्त वर्ष में औसतन मासिक संग्रह (जुलाई 2017 से मार्च 2018) 89,885 करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी रिटर्न का नया फॉर्म

  •  सरकार ने जीएसटी के सालाना रिटर्न के लिए नया फॉर्म अधिसूचित कर दिया है।

  •  जीएसटी के तहत पंजीकृत इकाइयों को यह फॉर्म 30 जून, 2019 तक जमा कराना होगा।

  •  इस वार्षिक रिटर्न फॉर्म में कंपनियों को 2017-18 के वित्त वर्ष की बिक्री, खरीद और इनपुट (साधन) कर क्रेडिट (आईटीसी) लाभ के एकीकृत विवरण भी देने होंगे।

भार्गव ने ली सीआईसी पद की शपथ

  •  सुधीर भार्गव ने मंगलवार को देश के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली।

  •  राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में भार्गव के केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण किए जाने की जानकारी दी गई।

  •  राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भार्गव को पद की शपथ दिलाई।

  •  भार्गव पहले से ही सीआईसी में सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे।

  •  हाल ही में सीआईसी में 4 सूचना आयुक्त भी नियुक्त किये गये थे, इन चारों को बाद में भार्गव ने आयोग के कार्यालय में शपथ दिलायी।

::अंतर्राष्ट्रीय::

भ्रष्टाचार मामले में नवाज की हाईकोर्ट में याचिका

  •  अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में 7 साल कैद की सजा पाये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने फैसले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

  •  नवाज शरीफ को पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत-2 ने 24 दिसंबर को सजा सुनाई थी।

  •  नवाज पर 1.5 अरब रुपये का जुर्माना भी किया गया था।

  •  पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के अनुसार नवाज शरीफ ने वकील ख्वाजा हरीश के माध्यम से फैसले को चुनौती देने वाली याचिका दायर की गयी है।

  •  पूर्व प्रधानमंत्री ने सजा खारिज करने और जमानत पर उन्हें रिहा करने का अनुरोध किया है।

Click Here For Todays UPSC Current Affairs MCQ (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट