UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लिए अलग-अलग हाईकोर्ट के अस्तित्व में आने
के साथ ही दोनों तेलुगू राज्यों की मांग पूरी हो गयी।
(b) जस्िटस टी.बी. राधाकृष्णन ने तेलंगाना हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस के रूप में
शपथ ली।
(c) दोनों राज्यों के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने अलग-अलग समारोहों में दोनों
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) पुंछ जिले में स्थित एलओसी पर पाकिस्तान सैनिकों ने मंगलवार को एक बार
फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की।
(b) यह करीब एक घंटे तक जारी रही। भारतीय जवानों ने भी गोलाबारी का माकूल जवाब दिया।
(c) अधिकारी ने बताया कि सीमा पर स्थित खरी करमारा क्षेत्र में सुबह 10.55 बजे
पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की।
(a) 1 एवं 3
(b) सभी 1,2,3
(c) 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) आतंकियों ने त्राल क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि को सीआरपीएफ
कैंप पर फायरिंग की।
(b) सतर्क जवानों ने बिना पल गवाएं, जिस ओर से आतंकी गोलियां बरसा रहे थे,
(c) त्राल के मडूरा गांव में स्थित कैंप में जवानों को क्षति पहुंचाने के लिए
आतंकियों के रात के अंधेरे में कैंप पर यूबीजीएल ग्रेड दागे और गोलियां भी चलाईं।
(a) 1 एवं 3
(b) सभी 1,2,3
(c) 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं