UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 January 2019

UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 04 January 2019
:: राष्ट्रीय ::
अगले महीने चंद्रयान-2 की तैयारी
- 
	भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा अगले महीने दूसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण किए जाने की संभावना है। 
- 
	एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘हम सभी पूरी कोशिश कर रहे हैं, 
- 
	मिशन प्रक्षेपण फरवरी में संभव होना चाहिए।’ 
- 
	इसरो के चेयरमैन के मुताबिक इस साल ‘अत्यधिक जटिल’ चंद्रयान-2 समेत 32 मिशनों को अंजाम देने की योजना है। 
- 
	अगले महीने के मध्य में मिशन प्रक्षेपण की उम्मीद है, चंद्रयान-2 पूरी तरह से स्वदेशी उपक्रम है 
- 
	जिसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर होगा। 
- 
	3,290 किलोग्राम वजनी चंद्रयान-2 चंद्रमा की कक्षा में चक्कर लगाएगा और दूरस्थ संवेदी अध्ययन करेगा। 
- 
	इसरो 2022 तक अंजाम दिए जाने वाले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए इस साल युद्ध स्तर पर तैयारी करेगा ताकि यह बहु प्रचारित योजना सफल हो सके। 
मैगी मामले में आगे की कार्यवाही को मिली अनुमति
- 
	सुप्रीमकोर्ट ने नेस्ले इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता वाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) में आगे कार्यवाही की अनुमति दे दी। 
- 
	इस मामले में सरकार ने अनुचित व्यापार तरीके अपनाने, झूठी लेबलिंग और भ्रामक विज्ञापनों को लेकर 640 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है। 
- 
	जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकीय अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) मैसूरू की रिपोर्ट जांच का आधार होगी। 
- 
	इसी संस्थान में मैगी के नमूनों की जांच की गई थी। शीर्ष अदालत ने कार्यवाही पर 16 दिसंबर 2015 को तब रोक लगा दी थी जब नेस्ले ने इसे चुनौती दी थी। 
- 
	इससे पहले नमूनों में सीसे का अत्यधिक स्तर पाए जाने के बाद मैगी नूडल्स पर रोक लगा दी गयी थी और इसे मानव उपयोग के लिए ‘असुरक्षित और खतरनाक’ बताया था। 
- 
	इसके बाद मामला कोर्ट में गया और इस पर सुनवाई चली। 
- 
	इस बीच, नेस्ले ने बयान जारी कर कहा है, ‘नेस्ले इंडिया मैगी नूडल मामले में सुप्रीमकोर्ट के आदेश का स्वागत करती है।’ 
अहमद पटेल से कहा मुकदमे का सामना करें
- 
	सुप्रीमकोर्ट ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से कहा कि वह 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में उनके निर्वाचन के संबंध में भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत की चुनाव याचिका पर मुकदमे का सामना करें। 
- 
	चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने गुजरात हाईकोर्ट के 26 अक्तूबर, 2018 के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा, ‘सुनवाई होने दीजिये।’ 
- 
	हाईकोर्ट ने कहा था कि राजपूत के आरोपों पर सुनवाई की आवश्यकता है। 
- 
	अहमद पटेल ने हाईकोर्ट के चुनाव परिणाम पर विचारणीयता के आदेश को चुनौती दी थी। 
- 
	राजपूत ने राज्यसभा चुनाव में 2 विद्रोही विधायकों के मतों को अवैध घोषित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती दी है। 
- 
	उनका कहना था कि यदि इन दोनों मतों की गणना की गयी होती तो उन्होंने पटेल को हरा दिया होता। 
- 
	शीर्ष अदालत ने कहा कि पटेल की याचिका पर अगले महीने सुनवाई की जाएगी। 
- 
	हाईकोर्ट ने पिछले साल अक्तूबर में दूसरी बार पटेल को कोई राहत देने से इनकार कर दिया था। 
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
पुस्तक मेले में हिंदी में मिलेंगी 57 अरबी रचनाएं
- 
	राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले 27वें विश्व पुस्तक मेले में अतिथि मुल्क शारजाह ने हिंदी पाठकों को अपनी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए अरबी भाषा की 57 रचनाओं का हिंदी में तर्जुमा कराया है। 
- 
	प्रगति मैदान में 5 से 13 जनवरी के बीच होने वाले मेले में शारजाह अतिथि है। 
- 
	राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के प्रमुख बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि 5 जनवरी को मेले के उद्घाटन के मौके पर शारजाह के शासक सुल्तान बिन मोहम्मद अल-कासिमी द्वारा लिखित पुस्तक ‘बीबी फातिमा और बादशाह के बेटे’ के हिंदी तथा अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन किया जाएगा। 
- 
	शारजाह शाही परिवार के सदस्य शेख फहीम बिन सुल्तान अल कासिमी के हवाले से कहा, ‘यूएई और भारत के बीच कई दशकों से मजबूत संबंध हैं।’ 
 
        