UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले 27वें विश्व पुस्तक मेले में
अतिथि मुल्क शारजाह ने हिंदी पाठकों को अपनी संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए अरबी
भाषा की 57 रचनाओं का हिंदी में तर्जुमा कराया है।
(b) प्रगति मैदान में 5 से 13 जनवरी के बीच होने वाले मेले में शारजाह अतिथि है।
(c) राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के प्रमुख बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि 5 जनवरी को मेले
के उद्घाटन के मौके पर शारजाह के शासक सुल्तान बिन मोहम्मद अल-कासिमी द्वारा लिखित
पुस्तक ‘बीबी फातिमा और बादशाह के बेटे’ के हिंदी तथा अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन
किया जाएगा।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने गुजरात
हाईकोर्ट के 26 अक्तूबर, 2018 के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए कहा,
‘सुनवाई होने दीजिये।’
(b) अहमद पटेल ने हाईकोर्ट के चुनाव परिणाम पर विचारणीयता के आदेश को चुनौती दी थी।
(c) हाईकोर्ट ने कहा था कि राजपूत के आरोपों पर सुनवाई की आवश्यकता है।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) सुप्रीमकोर्ट ने नेस्ले इंडिया के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता वाद निवारण
आयोग (एनसीडीआरसी) में आगे कार्यवाही की अनुमति दे दी।
(b) जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ ने कहा कि इस मामले
में केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकीय अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) मैसूरू की रिपोर्ट
जांच का आधार होगी।
(c) इस मामले में सरकार ने अनुचित व्यापार तरीके अपनाने, झूठी लेबलिंग और भ्रामक
विज्ञापनों को लेकर 640 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं