UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 December 2018
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 24 December 2018
:: राष्ट्रीय ::
रमन सिंह के बेटे के पनामा पेपर्स की जांच कराएंगे
-
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सांसद बेटे अभिषेक सिंह के पनामा पेपर्स मामले सहित रमन सरकार में हुए ‘भ्रष्टाचार के सभी मामलों’ की जांच कराई जाएगी।
-
उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
-
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र से सुरक्षाबलों की वापसी अभी नहीं होगी।
-
जब पनामा पेपर्स में नाम होने से पाकिस्तान में नवाज शरीफ की कुर्सी जा सकती है तो फिर अभिषेक सिंह की जांच क्यों नहीं होगी?
-
उन्होंने कहा कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा
सबरीमाला की डगर पर फिर तनातनी
-
पंबा में रविवार की सुबह उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब 50 वर्ष से कम आयु की 11 महिलाओं के एक समूह ने भगवान अयप्पा मंदिर में पहुंचने की कोशिश की।
-
उनके इस कदम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने उनका विरोध किया और रास्ता रोक दिया।
-
हालांकि, विरोध करने वालों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
-
महिलाएं मंदिर की ओर जाने वाले पारंपरिक पथ पर केवल 100 मीटर ही आगे बढ़ पाईं।
पद्म पुरस्कारों की तरह अब ‘राष्ट्रीय एकता सम्मान’
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर ‘राष्ट्रीय एकता’ के लिए एक नया राष्ट्रीय सम्मान शुरू करने की घोषणा की है।
-
रविवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
-
विज्ञप्ति के अनुसार यह वार्षिक पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने किसी भी तरीके से राष्ट्रीय एकता में योगदान दिया हो।
-
इसकी घोषणा हाल ही में गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समीप संपन्न हुए पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में की गयी।
-
पीएम ने देश के एकीकरण के प्रति सरदार पटेल के योगदान से प्रेरणा लेकर इसकी घोषणा की है।
-
उन्होंने सुझाव दिया कि तीन-चार राज्यों के पुलिस बल पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के समीप उनकी जयंती 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर की परेड का भी आयोजन कर सकते हैं।
दार्जिलिंग में शाम को भी चलने लगी टॉय ट्रेन
-
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवेज (डीएचआर) ने पहली बार टॉय ट्रेन की संध्याकालीन सेवाएं शुरू की हैं।
-
टॉय ट्रेन एक सदी से ज्यादा वक्त से पर्यटकों को हिमालय की खूबसूरती के दर्शन करा रही है।
-
अब सैलानी पहाड़ी परिदृश्य की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ शाम के समय इस ट्रेन में यात्रा करके उठा सकते हैं।
-
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि नयी सेवा पिछले हफ्ते शुरू की गई है।
-
यह सेवा शाम में सिलीगुड़ी और इसके आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों को यात्रा का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी।
-
इस सेवा को 1999 में यूनिस्को का विश्व धरोहर का तमगा मिला था।
बोझ नहीं, लाभांश है आबादी
-
उत्तर-प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की मांग के स्वर फिर तेज होने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे अवांछित बताते हुए रविवार को कहा कि आबादी कोई बोझ नहीं, बल्कि लाभांश है और उसका सही इस्तेमाल किया जाना चाहिये।
-
गृह मंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान‘ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोग यह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा किये बगैर इसका विकास नहीं हो सकता।
-
कल को कोई यह भी कहना शुरू करेगा कि आबादी के लिहाज से चीन के बाद भारत सबसे बड़ा देश है और यह मुल्क भी तब तक विकसित नहीं हो सकता, जब तक इसके टुकड़े ना किये जाएं।
-
उन्होंने कहा ‘जनसंख्या को कभी बोझ नहीं माना जाना चाहिये। यह एक डेमोग्रैफिक डिविडेंट (जनसांख्यिकीय लाभांश) है।
-
जनसंख्या हमारी श्रमशक्ति है। इसका उपयोग कैसे किया जाए और हम देश के विकास में उसका अधिकतम योगदान कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं, इसकी तकनीक खोजने की जरूरत है।’ गृह मंत्री ने कहा ‘हमारा उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसमें न तो प्राकृतिक संपदा की कमी है और न ही आवश्यक संसाधनों की।
-
इसके बंटवारे की जरूरत नहीं है।’ गौरतलब है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को चार हिस्सों में बांटने की मांग कर रही है
::अंतर्राष्ट्रीय ::
इंडोनेशिया में सुनामी से 222 की मौत
-
इंडोनेशिया के सुंदा जलसंधि में शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में 222 लोग मारे गये।
-
करीब 850 लोग घायल हो गये, लगभग 30 लापता हैं।
-
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि अनाक क्राकाटोआ ज्वालामुखी के फटने के बाद शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को लांघती हुई आगे बढ़ीं।
-
इससे सैकड़ों मकान नष्ट हो गये।
-
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी के वैज्ञानिकों ने कहा कि ज्वा्लामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे मची तीव्र हलचल सुनामी का कारण हो सकती है।
-
उन्होंने लहरों के उफान का कारण पूर्णिमा के चंद्रमा को भी बताया।
अमेरिका में क्रिसमस तक चल सकता है शटडाउन
-
अमेरिका में सरकारी कामकाज के क्रिसमस तक आंशिक रूप से ठप रहने की आशंका बनी हुई है।
-
संघीय खर्च बिल पारित किए बिना और मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन मुहैया कराने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का समाधान किए बिना अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित होने के बाद शनिवार को अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया था।
-
ट्रंप ने फ्लोरिडा यात्रा स्थगित कर दी है।
-
उन्होंने कई प्रमुख एजेंसियों से बातचीत जारी रखी और कहा कि यह लंबे समय तक जारी रह सकती है।
-
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं व्हाइट हाउस में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
-
हम सीमा सुरक्षा की जरूरत पर डेमोक्रेटस से बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है।’
-
ट्रंप मेक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार के लिए 5 अरब डॉलर मांग कर रहे हैं,
-
लेकिन डेमोक्रेटिक नेता इसका विरोध कर रहे हैं।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
शरीफ पर भ्रष्टाचार के दो मामलों में फैसला आज
-
पाक की अदालत अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के 2 मामलों में सोमवार को फैसला सुनाएगी।
-
पिछले हफ्ते शरीफ के खिलाफ फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट व अल-अजीजिया मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
सलाखों के पीछे ही क्रिसमस मनाएगी ‘दोषमुक्त’ आसिया
-
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में 2010 से ही जेल में बंद ईसाई महिला आसिया बीबी शीर्ष अदालत द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के बावजूद क्रिसमस हिरासत में ही मनाने को मजबूर है।
-
आठ साल से जेल में बंद आसिया को अभी भी रूढ़िवादी मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
-
कट्टरपंथी लोग लगातार उसे मौत की सजा देने की मांग करते रहे हैं।
-
पाकिस्तान सरकार उसकी जान पर खतरे को देखते हुए उसके ठिकाने का खुलासा करने से इनकार कर रही है।
-
इस्लामाबाद की गरीब ईसाई बस्ती के एक निवासी यूसुफ हदायत ने कहा, ‘यह काफी खतरनाक है। लोग उसकी हत्या करना चाहते हैं।
-
इस क्रिसमस ईसाई मोहल्लों की सुरक्षा काफी कड़ी रहेगी। इन इलाकों में सरकार सशस्त्र बलों को तैनात करने जा रही है।’
-
फिलहाल त्योहार के मद्देनजर इस बस्ती को सांता हैट और क्रिसमस ट्री से सजाया गया है।
-
यहां के निवासियों का कहना है कि वे धार्मिक छुट्टी के दौरान पहले से कहीं ज्यादा असहज महसूस करते हैं,
-
जबकि बीबी का भविष्य अभी अधर में लटका हुआ है।
-
इस्लामाबाद स्थित ‘होली ऑफ होलीज चर्च’ के पादरी मुनव्वर इनायत ने कहा, ‘हम डरे हुए हैं। हम किसी के खिलाफ नहीं बोल सकते।’
ट्रंप के एक और राजनयिक ने दिया इस्तीफा
-
आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अमेरिकी राजनयिक ब्रेट मैकगर्क ने ट्रंप के सीरिया से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने के फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।
-
इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिये झटका माना जा रहा है क्योंकि अभी हाल में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस भी ट्रंप की विदेश की नीति से नाखुशी जाहिर करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
-
अपने त्यागपत्र में जिम ने भी सीरिया से सैनिकों की वापस पर ऐतराज जताया था।