UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 December 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में 2010 से ही जेल में बंद ईसाई महिला आसिया
बीबी शीर्ष अदालत द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के बावजूद क्रिसमस हिरासत में ही
मनाने को मजबूर है।
(b) कट्टरपंथी लोग लगातार उसे मौत की सजा देने की मांग करते रहे हैं।
(c) आठ साल से जेल में बंद आसिया को अभी भी रूढ़िवादी मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में
लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
(a) केवल 1 एवं 2
(b) सभी 1, 2, 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) अमेरिका में सरकारी कामकाज के क्रिसमस तक आंशिक रूप से ठप रहने की आशंका
बनी हुई है।
(b) ट्रंप ने फ्लोरिडा यात्रा स्थगित कर दी है।
(c) हम सीमा सुरक्षा की जरूरत पर डेमोक्रेटस से बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लग
सकता है।’
(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) इंडोनेशिया के सुंदा जलसंधि में शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई
सुनामी में 222 लोग मारे गये।
(b) करीब 850 लोग घायल हो गये, लगभग 30 लापता हैं।
(c) उन्होंने लहरों के उफान का कारण पूर्णिमा के चंद्रमा को भी बताया।
(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2
(d) इनमे से कोई नहीं