UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 December 2018
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 31 December 2018
:: राष्ट्रीय ::
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
-
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ४ टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को १३७ रनो से हराकर २-१ से अजेय बढ़त बना ली है
-
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता १९८१ के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह उनकी पहली जीत है
जल थल और नभ में परमाणु सम्पान बना भारत
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल आखिरी मन की बात में कहा की देश की आत्मरक्षा को नै मजबूती मिली है
-
उन्होंने कहा की इसी वर्ष देश जल थल और नभ तीनो में परमाणु संपन्न हो गया है
-
यह मन की बात का ५१ वा संस्करण है
-
पिछली उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की देश में गरीबी उन्मूलन की रफ़्तार तेज है
-
स्वछता कवरेज ९५ % को पार करने ही वाला है
-
वाराणसी में भारत के पहले जल मार्ग की शुरुआत हुई
-
जिससे वाटरवेज के क्षेत्र में नै क्रान्ति का सूत्रपात हुआ
-
इसी के साथ हर गांव में बिजली पहुंची है
-
उन्होंने कहा की देश के विभिन्न हिस्से में लोग खुद समूह बनाकर सफाई कार्य में हिस्सा ले रहे है
-
स्वच्छ भारत मिशन एक सफल अभियान बन गया है
कृषि कर्ज माफ़ी पर आर बी आई ने चेताया
-
ऐसे समय में जब देश में कृषि कर्ज माफ़ी का मुदा बड़ा बन चला है
-
रिजर्व बैंक ने एक बार फिर इसके बारे में चेताया है
-
राज्य सरकारों ने पिछले २ वर्षो में कृषि कर्ज माफ़ी की जितनी योजनाए चलाई है
-
उसके असर को आधार बनाकर आर बी आई ने यह चेतावनी दी है
महान फिल्मकार मृणाल सेन नहीं रहे
-
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निदेशक मृणाल सेन का कोलकाता के भवानीपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है
-
वह ह्रदय रोग के साथ उम्रजनित बीमारियों से पीड़ित थे
-
उनकी उम्र ९५ साल थी
-
उनके पुत्र कुणाल सेन शिकागो में है
-
वे प्रख्यात फिल्म निर्माताओं में से एक थे
एलओसी के लिए 600 टैंक खरीदेगा पाकिस्तान
-
एलओसी पर लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने करीब 600 युद्धक टैंक खरीदने की योजना बनाई है।
-
इसमें रूस से ‘टी-90’ टैंक भी शामिल हैं।
-
दरअसल, पाकिस्तान की इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से भारत से लगी सीमा पर अपनी लड़ाकू क्षमता को मजबूत बनाना है।
-
इनमें से ज्यादातर टैंक 3 से 4 किमी की दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम होंगे और वे कुछ टैंकों को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात करने वाले हैं।
-
युद्धक टैंकों के अलावा पाकिस्तानी सेना इटली से 150 एमएम की 245 एसपी माइक-10 भी खरीद रही है
-
जिनमें से 120 तोपें वह ले चुकी है।
-
पाकिस्तान रूस से कई ‘टी-90’ युद्धक टैंक खरीदने की सोच रहा है, जो भारतीय सेना का मुख्य आधार है।
-
पाकिस्तान का यह कदम रूस के साथ पाकिस्तान के मजबूत रक्षा संबंध बनाने के इरादे को दर्शाता है।
-
पाकिस्तान ने 2025 तक अपने अपने बख्तरबंद बेड़े को मजबूत करने के लिए वैश्विक स्तर पर कम से कम 360 युद्धक टैंक खरीदने का फैसला किया है।
-
चीन की मदद से वह 220 टैंकों को स्वदेश में तैयार कर रहा है।
भारत के लिए चिंता
-
अभी पाकिस्तान के 70 प्रतिशत टैंक रात में संचालित होने की क्षमता रखते हैं, जो चिंता का विषय है।
-
टी – 90 टैंकों के अलावा, पाकिस्तान थल सेना चीनी वीटी-4 टैंक और यूक्रेन से अपलोड -पी टैंक हासिल करने की प्रक्रिया में है।
-
इन दोनों तरह के टैंकों के लिए पाकिस्तान सेना पहले से ही परीक्षण कर रही है।
-
रक्षा मामलों के एक विशेषज्ञ ने कहा कि पाकिस्तान थल सेना अपने बख्तरबंद रेजीमेंटों का आधुनिकीकरण समयबद्ध तरीके से कर रही है, जो भारत में नहीं हो रहा है।
हमारी सेना की यह योजना
-
भारतीय सेना ने भी अपनी इंफैंट्री और बख्तरबंद कोर का आधुनिकीकरण करने की बड़ी योजना बनाई है।
-
हालांकि, 60,000 करोड़ रुपये का ‘फ्यूचरिस्टिक इंफैंट्री कॉम्बैट व्हेकिल ‘ (एफआईसीवी) कार्यक्रम विभिन्न कारणों से अटक गया है।
-
फिलहाल, भारत के बख्तरबंद रेजीमेंटों में मुख्य रूप से टी- 90, टी-72 और अर्जुन टैंक शामिल हैं,
-
जिससे उसे पाकिस्तान पर कुछ सर्वोच्चता हासिल है।
सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस एमबी लोकूर सेवानिवृत्त
-
सुप्रीमकोर्ट के जज जस्टिस मदन बी लोकूर रविवार को सेवानिवृत्त हो गये।
-
वह इस साल 12 जनवरी को तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 4 जजों में शामिल थे।
-
जस्टिस लोकूर को उनके अंतिम कामकाजी दिन 14 दिसंबर को शीर्ष अदालत के वकीलों द्वारा विदाई दी गई थी।
-
जस्टिस लोकूर ने संविधान विधि, किशोर न्याय और वैकल्पिक विवाद निपटारा तंत्र सहित कानून के विभिन्न पहलुओं से जुड़े मामलों में फैसले सुनाए हैं।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
अंडमान में मोदी, 3 द्वीपों के नाम बदले
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंडमान और निकोबार के 3 द्वीपों के नाम बदले।
-
नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की गई।
-
उन्होंने कहा कि रॉस द्वीप अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, नील द्वीप अब शहीद द्वीप और हैवलॉक द्वीप अब स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा।
-
उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट, ‘फर्स्ट डे कवर’ और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया।
-
इससे पहले उन्होंने मरीना पार्क में 150 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मन की बात : हौसले बुलंद तो रुकावटें खुद रुक जाती हैं
-
पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि नकारात्मता फैलाना काफी आसान होता है,
-
लेकिन अगर संकल्प में सामर्थ्य है, हौसले बुलंद हैं तो रुकावटें खुद ही रुक जाती हैं और कठिनाइयां कभी रुकावट नहीं बन सकतीं।
-
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ के 51वें और 2018 के अंतिम संस्करण में उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 हम सब को गौरव से भर देने वाला है।