UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 December 2018

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) पीएम मोदी ने वर्ष 2018 में सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा
कि नकारात्मता फैलाना काफी आसान होता है,
(b) लेकिन अगर संकल्प में सामर्थ्य है, हौसले बुलंद हैं तो रुकावटें खुद ही रुक जाती
हैं और कठिनाइयां कभी रुकावट नहीं बन सकतीं।
(c) आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ के 51वें और 2018 के अंतिम संस्करण में
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 हम सब को गौरव से भर देने वाला है।
(a) सभी 1,2,3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंडमान और निकोबार के 3 द्वीपों
के नाम बदले।
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर यह
घोषणा की गई।
(c) उन्होंने कहा कि रॉस द्वीप अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, नील द्वीप अब शहीद
द्वीप और हैवलॉक द्वीप अब स्वराज द्वीप के नाम से जाना जाएगा।
(a) सभी 1,2,3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) सुप्रीमकोर्ट के जज जस्टिस मदन बी लोकूर रविवार को सेवानिवृत्त हो गये।
(b) वह इस साल 12 जनवरी को तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस
कॉन्फ्रेंस करने वाले 4 जजों में शामिल थे।
(c) जस्टिस लोकूर को उनके अंतिम कामकाजी दिन 14 दिसंबर को शीर्ष अदालत के वकीलों
द्वारा विदाई दी गई थी।
(a) सभी 1,2,3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
