(Getting Started) आईएएस परीक्षा के लिए सी-सैट (CSAT) की तैयारी कैसे करें ? एक विश्लेषण


आईएएस परीक्षा के लिए सी-सैट (CSAT) की तैयारी कैसे करें ? एक विश्लेषण


आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 24 अगस्त को होगी । यह परीक्षा एक प्रकार से पहली बाधा है जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं । प्रारंभिक परीक्षा में अब बहुत कम समय शेष बचा है इसलिए छात्रों एक रणनीति बना कर गम्भीर अध्ययन शुरू कर देना चाहिए ।

संघ लोक सेवा आयोग ने 2011 में अपना पाठ्यक्रम बदल दिया था और प्रारंभिक परीक्षा में वैकल्पिक विषय को हटा कर सी- सैट प्रश्न पत्र को शामिल किया था। सी- सैट के प्रश्न पत्र को लेकर प्रायः छात्रों में भय रहता है । आईएस एग्जाम पोर्टल छात्रों के लिए यहाँ सी- सैट प्रश्न पत्र में बेहतर प्रदर्शन हेतु कुछ रणनीति साँझा कर रहा है ।



 

कॉम्प्रीहेंशनः

कॉम्प्रीहेंशन से 2013 के प्रारंभिक परीक्षा में 24 प्रश्न पूछें गए जो कि इस प्रश्नपत्र कुल 80 प्रश्नों को देखते हुऐ , एक चौथाई से ज्यादा है। छात्रों को इस खंड में ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है ।अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए पिछले परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिय । कॉम्प्रीहेंशन में जो प्रश्न होते हैं उसके द्वारा संघ लोक सेवा आयोग अभ्यर्थी की विश्लेषणात्मक क्षमता की परीक्षा करता है इसलिए अभ्यर्थी को अपना विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ने का प्रयास करना चाहिए । इसके लिए समाचार पत्र के सम्पादकीय पृष्ट को निरंतर पढ़ना लाभदायक होगा । साथ ही समसामायिक से जुड़े पत्र-पत्रिकाओं को पढ़ना ,इस खंड के प्रश्नों हल करने में मदद कर सकता हैं ।

तार्किक क्षमता और रीजनिंग:

तार्किक क्षमता से 2013 में13 प्रश्न पुछे गऐ । वहीं रीजनिंग से 17 प्रश्न पूछें गए । तार्किक क्षमता में अनुक्रम, श्रृंखला, प्रगति, वेन आरेख, क्रमपरिवर्तन एवं संयोजन से सवाल पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी अगर इस भाग में भी दक्षता प्राप्त कर ले तो सफल होने की संभावना बढ़ जायेगी । इसे लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होगी । उच्चस्तरीय किताब की सहायता लेना लाभप्रद होगा । रीजनिंग और मानसिक योग्यता की किताबों से अभ्यास करना परीक्षा के दृष्टिकोण से सहायक होगा ।


 

अँग्रेजी:

अँग्रेजी से 2013 में 13 प्रश्न पूछें गए । परीक्षा में इस खंड को शामिल करने के पीछे हिंदी माध्यम के छात्रों की अँग्रेजी की समान्य समझ की समीक्षा करना है । छात्रों को इस खंड से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । इस खंड से पूछे जाने वाले सवाल बेहद सरल होते हैं । छात्रों को NCERT की ग्रामर की किताबें ,अँग्रेजी अख़बार (द हिन्दू) अदि का अध्ययन करना चाहिए ।

डाटा विश्लेषण और निर्णयन:

डाटा विश्लेषण के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यास की आवश्यकता है । इसके लिए वार्षिक बजट, आर्थिक समीक्षा का अध्ययन लाभदायक होगा ।डाटा विश्लेषण से पूछे जाने वाले सवाल बैंकिंग और एमबीए परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों से अलग होते हैं। निर्णयण के सवाल अनिवार्य होते हैं और इसमें नकारात्मक अंक नहीं होता । हर विकल्प के कुछ ना कुछ अंक ( सबसे ज्यादा 100 % और सबसे कम 25%)होते हैं ।निर्णयन के लिए सामान्यत: तीन चरण होते है- प्रथम चरण में समस्या का निर्धारण किया जाता है, दूसरे चरण में समस्या के समाधान के लिए विकल्पों का विकास किया जाता और तीसरे चरण में सबसे अच्छे विकल्प को निर्णयण के रूप में चुन लेते है । इस रणनीति के द्वारा परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।

एक्सप्रेस पॉइंट

  • सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (सी-सैट ) के अंकों का भारांश सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की तुलना में ज्यादा है । दूसरी बात यह है कि इस प्रश्न पत्र की तैयारी 3 से 4 महीनो में की जा सकती है ।

  • छात्रों को परीक्षा में उत्तर देने में अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा में नकरात्मक अंक का प्रावधान है । एक गलत उत्तर देने पर 0.33 % अंक काटने का प्रावधान है ।
  • सी-सैट के प्रश्न पत्र में अभ्यास के द्वारा सफलता प्राप्त की जा सकती है , इसलिए अभ्यर्थी को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रो का अभ्यास करना चाहिए । साथ ही आईएस एग्जाम पोर्टल के टेस्ट सीरीज में शामिल होना परीक्षा के दृष्टिकोण से लाभदायक होगा ।

आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।

IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !

आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम

© IASEXAMPORTAL.COM

आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Buy Printed Study Material for IAS Pre General Studies (Paper-1)

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

Join Online Coaching for IAS (Pre.) Exam General Studies Paper-1

आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें

Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |