(Getting Started) सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारतीय राजनीति और शासन की तैयारी कैसे करे ?
सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारतीय राजनीति और शासन की तैयारी कैसे करे ?
सिविल सेवा परीक्षा मे साल 2011 में प्रारंभिक परीक्षा और 2013 में मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया । जहां तक भारतीय राजनीतिक व्यवस्था टॉपिक का प्रश्न है ,इसमें भी बदलाव किया गया है । अब इस टॉपिक का दायरा पहले के आपेक्षा व्यापक हो गया है । आईएस एग्जाम पोर्टल इस आलेख में भारतीय राजनीति एवं शासन टॉपिक को पढ़नें संबंधी बेहतर रणनीति बताने का प्रयास करेगा । आशा है इसके द्वारा छात्रों की सहायता क़ी जा सकेंगीं।
तैयारी कैसे करें ?
-
बदले हुए पाठ्यक्रम में भारतीय राजनीति एवं शासन विशेष अध्ययन की माँग करता है. अभ्यर्थी को देश के संघीय ढाँचे का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए। संविधान विशिष्ट स्थितियों की जानकारी होनी चाहिए, जिनके अंतर्गत सरकार काम करती है। छात्रों को ऐसे राजनीतिक ढाँचे को अपनाने के पीछे के दर्शन और पृष्ठभूमि की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही संविधान के विभिन्न उपबंधों का अध्ययन करना चाहिए ।
-
पिछले कुछ सालों मे परीक्षा में पूछे जा रहें प्रश्नों मे बद्लाव आया है । छात्रों को ज्ञान के विस्तार के साथ टॉपिक की समझ बनानी चाहिए । छात्रों को राजनीतिक परिदृश्य और संसद में लंबित विधेयकों पर लागातार निगाह रखनी चाहिए । जिससे देश के राजनीतिक व्यवस्था के विषय मे बेहतर जानकारी हो सके ।
-
छात्रों को भारत के संविधान से मौलिक आधिकार ,मूल कर्तव्य ,राष्ट्रपति ,कार्यपालिका ,न्यायपालिका ,संसद ,आपात उपबंध आदि टॉपिक का बेहतर ढंग से अध्ययन करना चाहिए। इसके लिए छात्रों को डी.डी. बसु द्वारा लिखित 'भारत का संविधान', एम. लक्ष्मीकांत द्वारा लिखित ‘भारत की राजव्यवस्था ' और सुभाष कश्यप द्वारा लिखित ‘हमारी संसद’ जैसी पुस्तकें पढ़नी चाहिए।
-
वर्तमान में ऑनलाइन कोचिंग अध्ययन के लिये एक बेहतर विकल्प है । ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों के लिए तो यह और भी उपयोगी है । ऑनलाइन कोचिंग पर उपलब्ध अध्ययन सामाग्री छात्रों के लिए लाभदायक है ।
-
बदले हुए पाठ्यक्रम में संसद में लंबित विधेयकों तथा पास किये गये कुछ महत्वपूर्ण अधिनियमों को शामिल किया गया है जो देश की राजनीतिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार तय करते हैं।अतः छात्रों को ऐसे महत्वपूर्ण अधिनियमों के बारे मे जानकारी हासिल करना चाहिए ।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक के उदाहरण -
-
राज्य पुनर्गठन एवं राज्य स्वायत्तता से संबंधित प्रावधान
-
संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति
-
सूचना का अधिकार अधिनियम
-
खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधान एवं प्रभाव
-
भारतीय पेटेंट अधिनियम तथा स्वास्थ्य क्षेत्र पर इसके प्रभाव
-
न्यायधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया तथा संशोधन संबंधी प्रस्ताव
-
कंपनी अधिनियम, 2013
-
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम, 2013
वर्ष 2012 के प्रारंभिक परीक्षा में भारतीय राजनीति एवं शासन से पूछे गए प्रश्नों का उदाहरण-
प्रश्न- निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए :1. संघ राज्य क्षेत्रों का राज्य सभा मे प्रतिनिधित्व नहीं होता ।
2. निर्वाचन झगड़ो का निर्णय करना मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अधिकार क्षेत्र मे है ।
3. भारत के संविधान के अनुसार ,संसद मे लोकसभा और राज्य सभा होती है ।
प्रश्न- भारतीय संविधान मे स्थगन प्रस्ताव लाने के क्या उद्देश्य है ?
अ. सार्वजानिक महत्व के निश्चित अत्यावश्यक मुद्दे पर बहस करने हेतु
ब. विपक्षी सदस्यों के मंत्रियों से सूचना प्राप्त करने हेतु
स. किसी अनुदान की मांग मे निश्चित मात्रा में कटौती करने हेतु
द. कुछ सदस्यों के हिंसक या अनुचित व्यवहार पर रोक लगने के लिये कार्यवाही स्थगित करने हेतु
-
पिछले वर्ष के प्रश्नों के अभ्यास हेतु अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पुस्तिका की सहायता लेनी चाहिए । छात्रों को इससे एक तो प्रश्नो के प्रकृति को समझने में मदद मिलता है साथ ही अवधारणा समझ में स्पष्टता आती है ।
मुख्य परीक्षा में भारतीय राजनीति एवं शासन का मह्त्व
-
वर्ष 2013 के मुख्य परीक्षा में भारतीय राजनीति एवं शासन और इससे जुड़े हुए टॉपिक से सामान्य अध्ययन के दूसरे और तीसरे प्रश्न पत्र में लगभग 150 अंक के प्रश्न पूछे गए । अभ्यर्थी को भारतीय राजनीति एवं शासन की बेहतर तैयारी करनी चाहिए ताकि अच्छे अंक हासिल किया जा सके । इसके लिए बेहतर विश्लेषण क्षमता के साथ अच्छी लेखन शैली की आवश्यकता होती है ।
एक्सप्रेस पॉइंट-
-
तैयारी के दौरान हमेशा उचित अध्ययन सामग्री का अध्ययन करना चाहिए । क्योंकि ऐसे अध्ययन सामग्री को पढ़ना जिनकी परीक्षा के लिए कोई उपयोगिता नहीं है , उससे समय और ऊर्जा दोनों नष्ट होंगे ।
-
तय समय में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ज्यादा से ज्यादा हर टॉपिक से जुड़े प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिय। अभ्यास के द्वारा छात्र अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं।
-
समसामयिक मुद्दो की जानकारी इस परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक है , इसलिए छात्रों को अपने दिनचर्या में समाचार पत्र को पढ़ने की आदत को विकसित करना चाहिए।
आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।
IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !
आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम
© IASEXAMPORTAL.COM
आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें ।