(Getting Started) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में कोचिंग का महत्व
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में कोचिंग का महत्व
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी वैसे तो छात्र स्वयं भी कर सकते हैं । लेकिन परीक्षा की प्रकृति को देखते हुए ,अच्छी तैयारी और पर्याप्त दिशानिर्देश की आवश्यकता होती है । दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में बहुत से ऐसे कोचिंग संस्थान हैं जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने हेतु समर्पित हैं । इस आर्टिकल में आईएस एग्जाम पोर्टल का यह प्रयास है कि छात्रों को यह बतायें कि कोचिंग संस्थान से तैयारी करने में क्या लाभ हैं और कोचिंग का चुनाव करते समय उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।
कोचिंग से लाभ-
-
सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न की बेहतर समझ- तैयारी के शुरुआत में बहुत से छात्र परीक्षा के पैटर्न को न समझने से अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर लेते हैं । छात्र यदि के शुरूआती चरण में ही किसी कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेलें तो उन्हें परीक्षा के पैटर्न ,पाठ्यक्रम आदि समझने में आसानी होगी ।
-
आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी- कोचिंग में अच्छी पढाई के साथ समय-समय पर टेस्ट का आयोजन किया जाता है । जिसमे छात्र अपनी तैयारी का मूल्यांकन करके अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं । साथ ही फैकल्टी और अन्य छात्रों से सम्पर्क होने से भी आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है ।
-
स्वस्थ प्रतियोगिता - कोचिंग में छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़वा दिया जाता है जिससे छात्रों के बीच एक स्वस्थ वातावरण विकसित तो होती ही है साथ में परीक्षा हेतु सकरात्मक ऊर्जा भी मिलती है ।
-
नए परिवर्तनों के संबंध में नियमित रूप से अद्यतन रखें- परीक्षा और देश दुनिया हो रहे नए बदलाव के बारे में कोचिंग संस्थान छात्रों को नये रूप सुचना देते रहते है । जिससे छात्र अपनी तैयारी को बेहतर रूप दे सकते हैं और सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं ।
-
सही रास्ता- सिविल सेवा परीक्षा एक लम्बी चलने वाली परीक्षा हैं , इस परीक्षा में सफलता हेतु तैयारी की दिशा सही होना चाहिए । सामान्यतः यह देखा जाता है कि छात्र तैयारी के शुरुआत में तो पुरे उत्साह में रहते हैं परन्तु समय के साथ उत्साह में कमी और भटकाव आ जाती है । कोचिंग संस्थान से तैयारी सही रस्ते पर रहती है क्योंकि कोचिंग में समय-समय पर टेस्ट का आयोजन ,स्वस्थ प्रतियोगिता का माहौल आदि छात्रों को लगातार प्रेरित करते रहते हैं ।
-
समय प्रबंधन- सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए समय का अच्छे से प्रबंधन करना बेहद जरूरी है । चूंकि कोचिंग संस्थान में कई शिक्षक बेहद योग्य और कुशल होते हैं । जिनसे तैयारी सम्बन्धी उचित रणनीति और दिशा निर्देश मिलते रहते हैं ।
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
ग्रामीण छात्रों के लिए ऑनलाइन कोचिंग एक विकल्प - देश में ऐसे लाखों छात्र हैं जिनमे सिविल सेवा परीक्षा के लगन और प्रतिभा है लेकिन वे दिल्ली जैसे बड़े शहर में आने में असमर्थ हैं । ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन कोचिंग एक बेहतर विकल्प है । साथ ही कोचिंग के पत्राचार पाठ्यक्रम से लाभ उठा सकते हैं । यूपीएससी पोर्टल के ऑनलाइन कोचिंग एवं प्रिंट कॉपी पत्राचार पाठ्यक्रम से ऐसे हजारो छात्र लाभान्वित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें के लिए यहाँ क्लिक करें ।
कोचिंग के चुनाव में सावधानी - छात्रों को कोचिंग का चुनाव करते समय अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होती है क्योंकि गलत कोचिंग का चुनाव करने से समय ,ऊर्जा और धन तीनो की क्षति होती है । आमतौर पर छात्र प्रचार,चमक दमक आदि से प्रभावित होकर गलत कोचिंग का चुनाव कर लेते है । यह कदम आगे चल कर उनके लिए घातक साबित होता है । इसलिए कोचिंग में प्रवेश लेने से पहले पर्याप्त खोजबीन और अपने वरिष्ठ सहपाठियों से सलाह लेना बेहतर होगा ।
एक्सप्रेस पॉइंट:
- छात्रों कोचिंग में अपने के
अध्ययन और सबंधी सभी प्रकार के संशय को दूर करने का मौका मिलता है । इसलिए
छात्रों को यदि किसी प्रश्न या टॉपिक में संशय होने पर शिक्षक से पूछने में
संकोच नहीं करना चाहिए।
- कोचिंग द्वारा आयोजित टेस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए, इससे छात्रों को प्रश्नों का अभ्यास तो होता ही है साथ में अवधारणा के निर्माण में भी सहायता मिलता है ।
आप किसी भी सहायता व मार्गदर्शन के लिए हमे संपर्क कर सकते हैं।
IASEXAMPORTAL की ओर से सभी अभ्यर्थियो को शुभकामनाओं सहित !
आईएस एग्जाम पोर्टल हिन्दी टीम
© IASEXAMPORTAL.COM
आईएएस परीक्षा के लिए अधिक महत्वपूर्ण लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)
आईएस एवं सिविल सेवा की अन्य अध्ययन सामग्री के लिए आईएस एग्जाम पोर्टल-हिंदी पर पधारें
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
Disclaimer: IASEXAMPORTAL.COM संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) के साथ संबद्ध नहीं है, संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.upsc.gov.in पर क्लिक करें |