(आई. ए. एस. प्लैनर) सिविल सेवकों के कार्य की प्रकृति (Nature of Works)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

सिविल सेवकों के कार्य की प्रकृति (Nature of Works)

सिविल सेवकों के कार्य की प्रकृति प्रशासनिक होती है । ये समाज के हर तबके से प्रत्येक स्तर पर संबद्व रहते हैं । I.A.S, I.P.S. I.R.S. तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिए गए फैसलों का असर लोगों की जिंदगी को प्रभावित करता है । सिविल सेवकों को अपने कार्य के दौरान, न केवल अपने अधिकार क्षेत्र वरन देश के अन्य भागों का भी दौरा करना पड़ता है । सिविल सेवक सही मायने में सरकारी नीतियों के वाहक होते हैं, यानि सरकारी जो कागज पर नीतियाँ बनाती है उसे धरातल पर अमलीजामा पहनाने का कार्य सिविल सेवक ही करते हैं ।

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें