(आई. ए. एस. प्लैनर) मुख्य परीक्षा (Main Exam)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

सिविल सेवा परीक्षा के इस द्वितीय एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण चरण में अभ्यर्थियों के ज्ञान की वास्तविक परीक्षा होती है । इसमें कुल 9 प्रश्न पत्र होते हैं । वर्ष 2013 में संघ लोक सेवा आयोग (U.P.S.C) ने मुख्य परीक्षा के ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन किया । अब सामान्य अध्ययन पूर्व के 600 अंक की बजाय 1000 अंक का हो गया है। वैकल्पिक विषय पूर्व में दो थे (कुल 1200 अंक) अब सिर्फ एक वैकल्पिक विषय अभ्यर्थियों द्वारा चुना जाना है । जो कुल 500 अंकों का होगा ।

पत्र विषय नाम अंक
1 निबंध 250
2 सामान्य अध्ययन-1, (भारतीय विरासत एवं संस्कृति, भूगोल, अन्य) 250
3 सामान्य अध्ययन-2-1 शासन, संविधान, सामाजिक न्याय, अन्य 250
4 सामान्य अध्ययन-3- प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-प्रौद्योगिकी, अन्य 250
5 सामान्य अध्ययन-4- नैतिकता, अभिरूचि, योग्यता 250
6 वैकल्पिक विषय- पत्र - 1 250
7 वैकल्पिक विषय- पत्र - 2 1750

उल्लेखनीय है कि मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा परीक्षा के अंतिम चरण यानि साक्षात्कार में बुलाया जाता है ।

Printed Study Material for UPSC IAS Exams

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें