(आई. ए. एस. प्लैनर) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
सिवील सेवा परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है । प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा- यह त्रि-स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा का पहला एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण है । प्रत्येक वर्श लगभग चार लाख अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में षामिल होते हैं लेकिन इनमें से केवल
13-14 हजार ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं ।
प्रारंभिक परीक्षा की प्रकृति वस्तुनिश्ठ होती है, जिसमें दो पत्र होते है-
पत्र | प्रश्नो की संख्या | अंक | अवधि |
प्रथम पत्र | 100 | 200 | दो घंटे |
द्वितीय पत्र | 80 | 200 | दो घंटे |
180 | 400 |
प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन का होता है, जिसमे इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, विज्ञान, सामयिक घटनाओं से संबंधित प्रष्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रष्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं । (कुल अंक में से)
द्वितीय पत्रः तार्किक क्षमता एवं योग्यता है । इस पत्र में प्रष्न संख्या 73-80 को छोड़कर सभी प्रष्नों के लिए नकारात्मक अंक की व्यवस्था है । यहाँ उल्लेखनीय है कि जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं उनके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते ।