(आई. ए. एस. प्लैनर) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

प्रारंभिक  परीक्षा (Preliminary Examination)

सिवील सेवा परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है । प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा- यह त्रि-स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा का पहला एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण है । प्रत्येक वर्श लगभग चार लाख अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में षामिल होते हैं लेकिन इनमें से केवल
13-14 हजार ही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं ।

प्रारंभिक परीक्षा की प्रकृति वस्तुनिश्ठ होती है, जिसमें दो पत्र होते है-

पत्र प्रश्नो की संख्या अंक अवधि
प्रथम पत्र 100 200 दो घंटे
द्वितीय पत्र 80 200 दो घंटे
  180 400  

प्रथम पत्र सामान्य अध्ययन का होता है, जिसमे इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, विज्ञान, सामयिक घटनाओं से संबंधित प्रष्न पूछे जाते है । प्रत्येक प्रष्न के लिए दो अंक निर्धारित हैं । प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं । (कुल अंक में से)

द्वितीय पत्रः तार्किक क्षमता एवं योग्यता है । इस पत्र में प्रष्न संख्या 73-80 को छोड़कर सभी प्रष्नों के लिए नकारात्मक अंक की व्यवस्था है । यहाँ उल्लेखनीय है कि जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होते हैं उनके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते ।

Printed Study Material for UPSC IAS Exams

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें