(आई. ए. एस. प्लैनर) योग्यता की अन्य शर्ते (Other Eligibility Conditions)

https://iasexamportal.com/sites/default/files/ias-planer-logo.jpg

योग्यता की अन्य शर्ते (Other Eligibility Conditions)

राष्ट्रीयता

सिविल सेवा परीक्षा में I.A.S. एवं I.P.S. के पद केवल भारतीय नागरिकों के लिए होते हैं । अन्य पदों, सेवाओं के लिए निम्नलिखित में से कोई एक योग्यताएँ होनी चाहिए ।

  • भारतीय नागरिक हो
  • नेपाली नागरिक हो
  • भूटान का नागरिक हो
  • वैसे तिब्बती षरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पूर्व भारत आए हो और भारतीय नागरिकता ली हो।
  • भारतीय मूल के वैसे नागरिक जो बर्मा, इथियोपिया, कीनीया, मलावी, पाकिस्तान, श्रीलंका, युगांडा, तंजानिया, वियतनाम, जायरे और जांबिया से इस उद्देष्य से प्रवसित होकर आए हों कि उन्हें स्थायी रूप से भारत में निवास करना है ।

श्रेणी से इए b, c, d, एवं e संबद्ध अभ्यर्थीयों को भारत सरकार द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है।

जो अभ्यर्थी श्रेणी b, c, या d से संबद्ध हैं वो भारतीय विदेष सेवा (I.F.S.) में नहीं चुने जाएँगे ।

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री (सामान्य अध्ययन पेपर - 1 + सीसैट पेपर - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें