(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1 - 2011
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC Mains 2011 General Studies Question Paper
सामान्य अध्ययन-II
Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-1)
Year: 2011
प्रश्न पत्र - I
उम्मीदवारों को सभी प्रश्न के उत्तर प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए अनुदेशों के अनुसार ही करने चाहिए।
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होने चाहिएः 20×3=60
(क) ‘‘संविधान के भाग-क में जो समाविष्ट किया गया हैं, वह सब आवश्यक रूप से भारतीय जीवन-प)ति के अंगभूत कार्यों का सहिताकरण मात्रा है।’’ समालोचनापूर्वक इस कथन का परीक्षण कीजिए।
(ख) ‘‘कार्यपालिका-राज्यसभा का प्रयोग करना विशेषाधिकार नहीं है, अपितु वह अनेक सि)ान्तों पर आधारित हैं, और विवेक का प्रयोग लोक सोच-विचारों में करना आवश्यक होता है।’’ भारत के राष्ट्रति की न्यायिक शक्तियों के संदर्भ में इस कथन का विश्लेषण कीजिए
(ग) भारत में घट रहे कहे जाने वाले ‘पोषण संक्रमण’ के विस्तार, कारणों एवं निहितार्थों पर चर्चा कीजिए ।
(घ) पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रमुख अभिलक्षणों पर और 2003 में उसके संशोधन के निहितार्थों पर प्रकाश डालिए ।
2. निम्नलिखित में से किसी एक का लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए: 20
(क) फरवरी 1946 में तत्कालीन ‘रायल इंडियन नेवी’ में गठित होने वाले लोक विद्रोह में घटनाओं के प्रमुख अनुक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए और स्वतंत्राता संग्राम में उसके महत्त्व पर प्रकाश डालिए। क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि इस विद्रोह में भाग लेने वाले नाविक स्वतंत्राता संग्राम के कुद अकीर्तित वीरों में से कुछ थे ?
(ख) भारत में प्रारंभिक बीसवीं शताब्दी के तीन महत्त्वपूर्ण महिला संगठनों का देश के समाज और राजनीति पर प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए। आपके विचार में, उन संगठनों के राजनीतिक उद्देश्यों के द्वारा उनके सामाजिक उद्देश्य किस सीमा तक बाध्य हो गए थे ?
3. निम्नलिखित में से किस एक का लगभग 250 शब्दों में उत्तर दीजिए: 20
(क) राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन (एन.आर.एल.एम.) योजना के अभिकल्प का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। क्या आपके विचार में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में, स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (ए.जी.एस.वाई.) की अपेक्षा इस मिशन की सपफलता प्राप्ति की अधिक संभावना है ?
(ख) ‘भारतीय विज्ञापन मानक परिषद’ की संरचना, उद्देश्यों एवं भूमिका पर प्रकाश डालिएं अगस्त 2006 की सरकारी अधिसूचना में इसकी किस प्रकार अधिक प्रभावी बना दिया है ?
4. निम्नलिखित में से किन्हीं पांच पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होनी चाहिएः 12×5=60
(क) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा, बैंकों में ग्राहक सेवा पर नियुक्त दामोदरन समिति की प्रमुख सिपफारिशें ।
(ख) दीनदयाल अपंग पुनःस्थापन योजना (डी. डी. आर. एस.)।
(ग) हमारी उच्च न्यायपालिका में ‘‘हरित न्यायपीठों’’ का विकास ।
(घ) ‘विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां’ और ‘संसदीय मंचों’ के लाभ और संभाव्य त्राुटियां ।
(च) ‘गरीबी रेखा से नीचे’ (बी.पी.एल.) परिवारों को ‘नकदी-अंतरणों’ के लाभ और संभाव्य त्राुटियां।
(छ) 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान, अंधापन के नियंत्राण का राष्ट्रीय कार्यक्रम (एन.पी.सी.बी.) में नई पहलें ।
5. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन का परीक्षण कीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में): 12×3=36
(क) भारत के जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव ।
(ख) हिंद महासागर में समुद्री डकैती का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए उपाय।
(ग) भारत में महानगरों के सुधार में प्रति-शहरीकरण का महत्त्व ।
(घ) भारत में वि-अधिसूचित और खानाबदोशी जनजातियों की विशिष्ट समस्याएं ।
6. स्वतंत्राता संग्राम के संदर्भ में, निम्नलिखित पर टिप्पणियां (प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक नहीं) लिखिएः 5×3=15
(क) ‘बिनय - बादल - दिनेश ’ - शहादत
(ख) भारत नौजवान सभा
(ग) ‘बब्बर अकाली’ आंदोलन ।
7. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों से अधिक में न होः 5×6=30
(क) भारत में बाघ अनुवीक्षण कार्यक्रम का फेज-IV
(ख) क्या कारण है कि केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने इस वर्ष से उपभोक्ता कीमत सूचकांक की एक नई श्रेणी को अधिसूचित किया है ?
(ग) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का संघटन और उसके प्रकार्य ।
(घ) बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम, 2009 और वह हाल में खेराबें में क्यों बना रहा है?
(च) दूरसंचार मंत्रालय का प्रस्तावित स्पेक्ट्रम प्रबंधन आयोग ।
(छ) सपफाई का समुदाय-अग्रीकृत संपूर्ण सपफाई (सी.एल.टी.एस.) उपागम ।
8. निम्नलिखित के उत्तर दीजिए जो प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक में न हो): 5×4=20
(क) या नागालैंड के ‘मोएत्सु’ और ‘येम्शे’ त्यौहारों के बीच या अरूणाचल प्रदेश के ‘लीसर’ और ‘खान’ त्यौहारों के बीच विभेदन कीजिए।
(ख) निम्नलिखित पारंपरिक रंगमंच रूपों में से किन्हीं पांच पर एक-एक वाक्य लिखिए-
(i) भांड पाथेर
(ii) रबांग
(iii) माछ
(iv) भाओना
(v) मुडियेट्टू
(vi) दशावतार ।
9. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक 50 शब्दों से अधिक में न हो: 5×5=25
(क) ‘बार्क’ की निसर्ग-रूना प्रौद्योगिकी
(ख) प्रथम उपचार जो बस स्टाॅप पर आपके पास खड़े हुए अचानक बेहोश हो जाने वाले व्यक्ति को आप सुरक्षित रूप से प्रदान कर सकते हैं ।
(ग) कावेरी ज्ञ.10 वायुयान इंजन ।
(घ) आण्विक स्तन चित्राण (एम.बी.आई.) प्रौद्योगिकी।
(च) संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) प्रौद्योगिकी।
10. निम्नलिखित कौन है और हाल में वे खबरों में क्यों रहे हैं? (प्रत्येक उत्तर 20 शब्दों से अधिक में नहीं होना चाहिए)ः 2×7=14
(क) लेफ्रिटनेंट नवदीप सिंह
(ख) रहीम पफहीमुद्दीन डागर
(ग) लोबसांग संगे
(घ) पी. आर. श्रीजेश
(च) नीलिमा मिश्रा
(छ) वी. तेजस्विनी बाई
(ज) ऐश्वर्य नारकर
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium