(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1 - 2012
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC Mains 2012 General Studies Question Paper
सामान्य अध्ययन-I
Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-1)
Year: 2012
प्रश्न पत्र - I (2012)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं पाँच क उत्तर दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 250 शब्दों में हो: 25 × 5 =125
(क) आप शब्द ‘‘नवाचार’’ से क्या समझते हैं ? भारत में एक राष्ट्रीय नवाचार नीति का प्रवर्तन करनेे की आवश्यक्ता पर चर्चा कीजिए ।
(ख) देश के कुल श्रमबल में अनौपचारिक क्षेत्राक के अंश को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए प्रासंगिक समावेशी उपायों और उनकी प्रभवित समालोचनत्मक परीक्षण कीजिए।
(ग) भारत में ‘मरूस्थलीकरण’ के कारणों और उसके विस्तार का परीक्षण कीजिए और उपचारी उपाय भी सुझाए ।
(घ) देश में एंडोसल्पफन पर प्रतिबंध लगाने को बढ़ती हुई मांगों के संदर्भ में, शामिल मुद्यों का सनालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए । आपके विचार में, इस मामले में क्या किया जाना चाहिए ?
(ड.) ‘‘भारत का स्वतंत्राता आंदोलन, एक जन-आधरित आंदोलन था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग सम्मलित थे । इसमें निरंतर वैचारिक विकास ाक प्रक्रम भी चला था ।’’ समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए।
(च) देश में बाघ आरक्षित वनों के आंतरिक क्षेत्रों में पर्यटन को मुद्दा वाद-विवाद विषय है । हाल के प्रासंगिक न्यायिक निर्णयों का ध्यान में रखते हुए, इस मुद्दंे के विभिन्न पक्षों का समलोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए ।
2. निम्नलिखित में से किन्ही सात के उत्त दीजिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो: 15 × 7 = 105
(क) ‘‘योजना आयोग के लिए, 12वीं योजना प्रलेख में स्वास्थ्य पर अध्याय का परिशोध्न करने की तुरन्त आवश्यक्ता है ।’’ टिप्पणी कीजिए ।
(ख) हाल में, संघ मंत्रिमंडल ने बालक श्रम (प्रतिषेध् और विनियम) अधिनियम, 1986 का नाम-परिवर्तन करने और संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी । प्रस्तावित संशोधनों के प्रमुख अभिलक्षण क्या है ?
(ग) ‘‘घरेलू संसाधनों का जुटाव, यद्यपि की आर्थिक संवृद्दि के प्रक्रम के लिए केंद्रीय है, तथापि अनेक बाध्यताएँ उसका स्वलक्षण है ।’’ स्पष्ट कीजिए।
(घ) भारतीय कला में ‘बाँसुरी-वादक कृष्ण’ विषय अत्यंत लोकप्रिय है । चर्चा कीजिए।
(ड़) दिसम्बर 2011 में लोक सभा मंे पेश किए गए उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2011 के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं ?
(च) आप शब्द ‘‘बहु-औषध् प्रतिरोधी यक्ष्मा’’ (एम.डी.आर.-टी.बी.) से क्या समझते है ? उसके परिरोधन के लिए, आप किन उपयों की पैरवी करेंगे और समुदाय में उसके पफैलाव हो जाने के क्या निहितार्थ हैं ?
(छ) विकास की त्वरित गति एवं उर्जा की मांग की स्थिति में, क्या आप भारत के भविष्य के लिए एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में नवीकरणीय उफर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) पर विचार करेंगे ?
(ज) अनेक खाद्य वस्तुओं में ‘समस्याँ’ (ट्रांस-पफैट्स) होती हैं । आप इस शब्द से क्या समझते है ? कौन से भारतीय खाद्य पदार्थो में - वसाएँ’ होती हैं ? मानव स्वास्थ्य पर वसाओं के क्या निहितार्थ है ?
3. निम्नलिखित के उत्तर दजिए, जो प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में हो: 5 × 11= 55
(क) ‘पारिवारिक महिला लोक अदालत’ क्या है ?
(ख) राष्ट्रीय विनिर्माण नीति (एन.एम.सी), 2011 के मुख्य उद्देश्यों की सूची तैयार कीजिए ।
(ग) भारतीय रसायन के इतिहास के अध्ययन में ‘रसर्नव’ के महत्व पर टिप्पणी कीजिए ।
(घ) भारत के संविधन के अनुच्छेद 21वीं परिधि में कौन-कौन से अधिकार है ?
(ड़) सूचना का अधिकार अधिनियम में शामिल उद्देशिका के महत्व पर टिप्पणी कीजिए ।
(च) मोहिनी गिरि की एक कुंजी सिपफारिश के कार्यान्वयन के लिए, सरकार ने हाल में एक राष्ट्रीय परिषद् के गठन की घोषणा की है । इस राष्ट्रीय परिषद् के संघटन एवं अध्दिेश पर प्रकाश डालिए ।
(छ) पुस्तकालयों पर राष्ट्रीय मिशन (एस.एम.एल.) के हाल के आरंभन पर टिप्पणी कीजिए ।
(ज) भारत में वाद्य यंत्रों को पारंपरिक रूप से किन समूहो में वर्गीकृत किया जाता रहा है ?
(झ) पारसी-धर्म के अग्नि के महत्व पर टिप्पणी कीजिए।
(ण) क्या कारण है कि लौरी बेकर को ‘भारतीय वास्तुकला की अंतश्चेतना का रक्षक’ कहा जाता है ?
(ट) आप उत्तरी भारत के मैदानी इलाके में एक छोटे जिला नगर में तैनात हैं । गरमी कड़ी है । अचानक, एक सहकर्मी, जो सुबह बाहर निकला था, सरदर्द, बेचैनी और संभ्रांति की शिकायत करते हुए, कार्यालय में लौटता है । थोड़े समय बाद वह बेहोश हो जाता है । उसका शरी-ताप 40° से. है। उसकी होश में लाने के लिए आप क्या प्रथमोचरी कदम उठाएँगे ?
4. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में टिप्पणी कीजिए: 2 × 5 =10
(क) भारतीय स्वतंत्राता संघर्ष में पथरूघाट का महत्व
(ख) बगुरूंब लोक नृत्य
(ग) भारतीय राष्ट्रपति चुनावों में राज्य विधन के सदस्य और संसद के वोट पर नियत ‘मुल्य’ का निर्धरण करना
(घ) ‘इसरो’ के लिए स्पाॅट-6 राॅकेट प्रक्षेपण का महत्व
(ड़) पालगुमी साइनाथ के कार्य के माध्यम के उजागर हुए मुद्दे
5. निम्नलिखित हाल में खबरों में क्यो है । (उत्तर केवल एक वाक्य में) 1 × 5 = 5
(क) पी. वी. सिंधु
(ख) आदित्य कुमार मंडी
(ग) साइरस मिस्त्राी
(घ) अशोक सेन
(ड़) मारियो डि मिरांडा