(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (भूविज्ञान) Paper-1- 2017
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam Paper - 2017 : भूविज्ञान
(Paper - 1)
भूविज्ञान
(प्रश्न पत्र - I)
निर्धारित समय : तीन घंटे
अधिकतम अंक : 250
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़े :
इसमें आठ (8) प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हैं ।
परीक्षार्थी को कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
प्रश्न संख्या 1 और 5 अनिवार्य हैं तथा बाकी में प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न/भाग के अंक उसके सामने दिए गए हैं ।
प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।
प्रश्नों में शब्द सीमा, जहाँ विनिर्दिष्ट है, का अनुसरण किया जाना चाहिए ।
जहाँ आवश्यक हो, आरेख / चित्र उत्तर के लिए दिए गए स्थान में ही दर्शाइए ।
प्रश्नों के उत्तरों की गणना क्रमानुसार की जाएगी । यदि काटा नहीं हो, तो प्रश्न के उत्तर की गणना की जाएगी चाहे वह उत्तर अंशतः दिया गया हो । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़ा हुआ पृष्ठ या उसके अंश को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए ।
खण्ड - A
Q1. निम्नलिखित में प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिये :
(a) भारत के भूकम्पीय आपदाक्षेत्र
(b) कार्ट-स्थलाकृति की उत्पत्ति
(c) ‘डिजिटल इमेज' प्रक्रमण
(d) शैल विदलन का आकृतिक वर्गीकरण
(e) भ्रंश मंडल शैल
Q2. (a) विभिन्न प्रकार की प्लेट सीमाओं की विवेचना कीजिए एवं इनके
विशिष्ट लक्षणों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करें ।
(b) भारत के प्रायद्वीपीय एवं प्रायद्वीपेतर क्षेत्रों के भूआकृतिक एवं भूवैज्ञानिक
लक्षणों की तुलना कीजिए।
(c) संधि क्या होती हैं ? वलन के दौरान विकसित संधियों की विवेचना कीजिए।
Q3. (a) नदी-वेदिकाएं क्या होती हैं ? उनके भूवैज्ञानिक महत्व की विवेचना
कीजिए।
(b) किसी क्षेत्र में भ्रंश एवं विषमविन्यास के बीच आप कैसे विभेद करेंगे ?
(c) नदी-जल-प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु प्रयुक्त विभिन्न युक्तियों की उपयुक्त
उदाहरण देते हुए विवेचना कीजिए ।
Q4. (a) भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की अभिनव प्रगतियों एवं उपलब्धियों की
विवेचना कीजिए ।
(b) छोटे वलनों की ज्यामिति किसी क्षेत्र में क्षेत्रीय वलनो की ज्यामिति को आंकने
में कैसे सहायक है, व्याख्या कीजिए।
(c) परम्परागत भूवैज्ञानिक स्थलीय कार्य के संदर्भ में सुदूर संवेदन अध्ययनों के
सापेक्ष लाभ एवं सीमाओं का वर्णन कीजिए।
खण्ड - B
Q5. निम्नलिखित में प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(a) पर्यावरण एवं जीवाश्मन की विधियों को स्पष्ट कीजिए।
(b) हिमालय के विवर्तनिक उप-विभाजनों का वर्णन कीजिए ।
(c) शैलों के जलधारी अभिलक्षण ।
(d) वर्षाजल एकत्रण की संकल्पना ।
(e) निम्न गोंडवाना के वनस्पति-जात एवं उनका महत्व ।
Q6. (a) ‘स्वस्थाने' एवं 'व्युत्पन्न जीवाश्मों में आप किस प्रकार विभेद
करेंगे ?
(b) विरूपित भूवैज्ञानिक भूभाग में सुरंगों के निर्माण हेतु भूवैज्ञानिक सोच-विचार
।
(c) विन्ध्यन उच्च शैल समूह का स्तरिक विवरण दीजिए । विन्ध्यन काल के जीवन पर टीका
कीजिए।
Q7.(a) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) मुठ क्वार्टजाइट
(ii) लमेटा संभवन
(iii) तिपम संभवन
(b) पेट्रोलियम अन्वेषण में सूक्ष्म जीवाश्मों के महत्व का वर्णन कीजिए।
(c) हिमालय शैल प्रदेश में बाँध निर्माण के स्थान के चयन हेतु भूवैज्ञानिक विचारों
की विवेचना कीजिए।
Q8. (a) भूजल पुनर्भरण से आप क्या समझते हैं ? इस प्रक्रम हेतु प्रयुक्त
विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।
(b) इक्वीडी (अश्वकुल) की विकासीय प्रवृत्तियों का लेखा प्रस्तुत कीजिए।
(c) डेकन ज्वालामुखी क्षेत्र का भूवैज्ञानिक लेखा प्रस्तुत कीजिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium