(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (राजनीती विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध) Paper-1- 2017


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam Paper - 2017 : राजनीती विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (Paper - 1)


राजनीती विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
(प्रश्न पत्र - I)

निर्धारित समय : तीन घंटे

अधिकतम अंक : 250

प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़े :

इसमें आठ (8) प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हैं ।

परीक्षार्थी को कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर देने हैं।

प्रश्न संख्या 1 और 5 अनिवार्य हैं तथा बाकी में प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न/भाग के अंक उसके सामने दिए गए हैं ।

प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।

प्रश्नों में शब्द सीमा, जहाँ विनिर्दिष्ट है, का अनुसरण किया जाना चाहिए ।

जहाँ आवश्यक हो, आरेख / चित्र उत्तर के लिए दिए गए स्थान में ही दर्शाइए ।

प्रश्नों के उत्तरों की गणना क्रमानुसार की जाएगी । यदि काटा नहीं हो, तो प्रश्न के उत्तर की गणना की जाएगी चाहे वह उत्तर अंशतः दिया गया हो । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़ा हुआ पृष्ठ या उसके अंश को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए ।

खण्ड - A

Q1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिए :

(a) श्री अरविंद के अनुसार भारत के लिए अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्वराज एक आवश्यक शर्त है।
(b) राज्य का नव-उदारवादी दृष्टिकोण
(c) उत्तरवर्ती-आधुनिकतावाद
(d) पारिस्थितिक (इको)-नारीवाद
(e) हॉब्स की राजनीतिक बाध्यता की धारणा

Q2. (a) रॉल्स का न्याय सिद्धांत संविदागत एवं वितरक दोनों ही है । परीक्षण कीजिए ।
(b) असमानता सर्वत्र क्रांति का एक कारण है – अरस्तु । टिप्पणी कीजिए।
(c) समाजवाद को परिभाषित कीजिए । फेबियन के समाजवाद की मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिए।

Q3. (a) बहुसंस्कृतिवाद से आप क्या समझते हैं ? बहुसंस्कृतिवाद पर भीखू पारेख के विचारों की विवेचना कीजिए।
(b) सहभागिता के बिना विमर्शी लोकतंत्र का महत्त्व नहीं है तथा विमर्श के बिना सहभागी लोकतंत्र विश्वसनीय नहीं है । टिप्पणी कीजिए।
(c) स्वतंत्रता (फ्रीडम्) और मुक्ति (लिबर्टी) में भेद कीजिए । स्वतंत्रता (फ्रीडम्) पर मार्क्स की धारणा की विवेचना कीजिए ।

Q4: (a) राजनीतिक लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता यदि सामाजिक लोकतंत्र उसका आधार न हो। - बी.आर. अम्बेडकर । टिप्पणी कीजिए।
(b) इतिहास का अंत संबंधी वादविवाद पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(c) राज्यतंत्र की धारणा से आप क्या समझते हैं ? कौटिल्य द्वारा प्रतिपादित राज्यतंत्र के सिद्धांत की विवेचना कीजिए ।

खण्ड B

Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिए :

(a) महात्मा गाँधी की सफलता राजनीतिक तथा गैर-राजनीतिक, दोनों ही आंदोलनों को एक एकीकृत राष्ट्रवादी आंदोलन में परिवर्तित करने में सन्निहित थी ।
(b) निजता का अधिकार जीवन के अधिकार का अंतरंग भाग है ।
(c) भारतीय संघ सहयोगशील संघ से प्रतिस्पर्धी संघ की ओर अग्रसर हुआ है।
(d) भारत में चुनावी लोकतंत्र के सशक्तिकरण में राज्य आर्थिक सहायता/निधीयन एक प्रभावी साधन हो सकता है।
(e) उत्तरवर्ती-उदारीकरण युग में भारतीय राजनीति परंपरागत/श्रेय देने की राजनीति से विकासात्मक राजनीति की ओर अग्रसर हो रही है ।

Q6. (a) संसदीय सर्वोच्चता तथा संसदीय संप्रभुता में अंतर स्पष्ट कीजिए । क्या आप भारतीय संसद को एक संप्रभु संसद मानेंगे ? परीक्षण कीजिए।
(b) क्या 73वें सांविधानिक संशोधन ने भारत में पंचायतों में महिलाओं को सशक्त किया है ? विवेचना कीजिए।
(c) भारतीय राजनीति में धर्म अभी भी एक महत्त्वपूर्ण कारक है । विवेचना कीजिए ।

Q7. (a) भारत 'एक-दलीय प्रभावी पद्धति से ‘एक-दल निर्देशित गठबंधन की ओर अग्रसर हुआ है । विवेचना कीजिए ।
(b) भारत का राष्ट्रपति कैसे निर्वाचित होता है ? भारतीय राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल की मुख्य विशेषताओं को रेखांकित कीजिए।
(c) भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों को संरक्षित, संवर्धित और सुरक्षित रखने में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की भूमिका का परीक्षण कीजिए।

Q8. (a) हाल के वर्षों में न्यायपालिका ने विधायिका एवं कार्यपालिका, दोनों की भूमिका को अपना लिया है। उपयुक्त उदाहरणों के साथ परीक्षण कीजिए।
(b) हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं ? क्या आप सोचते हैं कि समकालीन भारत में कृषिक चुनौतियों के पर्याप्त निराकरण हेतु एक द्वितीय हरित क्रांति की आवश्यकता है ? परीक्षण कीजिए।
(c) उद्देश्यों एवं साधनों की दृष्टि से उदारवादी राष्ट्रवाद और उग्रवादी/युयुत्सु (आतंकवादी) राष्ट्रवाद में अंतर स्पष्ट कीजिए ।

Click Here to Download Full Paper I

Printed Study Material for IAS Mains General Studies

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री (GS Mains Study Kit)

<< Go Back to Main Page