(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा  भूविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)

UPSC CIVIL SEVA AYOG

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
 भूविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)

CS (MAIN) EXAM:2018
 भूविज्ञान (प्रश्न-पत्र-I)
Marks: 250
निर्धारित समय : तीन घण्टे

खण्ड 'A'

Q1. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। 10x5=50 marks

(a) भूआकृतिविज्ञान का विवर्तनिकी से गहरा संबंध है। समुचित उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए। 10 marks
(b) अपवाह द्रोणी के धारा क्रम और माध्य द्विशाखन अनुपात क्या होते हैं ? अपवाह द्रोणी के माँफमेट्रिक विश्लेषण में इनके महत्त्व पर चर्चा कीजिए । 10 marks
(c) सरकम-प्रशांत ज्वालामुखी पट्टी के संबंध में चर्चा कीजिए । वे कौन-से पाँच देश हैं जहाँ । मानव मृत्यु की दृष्टि से सर्वाधिक ज्वालामुखीय खतरा बना रहता है ? 10 marks
(d) सही रंग मिश्र (TCC) व आभासी रंग मिश्र (FCC) के बीच विभेदन कीजिए । सुदूर संवेदन। छवियों की व्याख्या करने में इसके महत्व को स्पष्ट कीजिए। 10 marks
(e) विभिन्न प्रकार के विषमविन्यासों के संबंध में और उनके महत्व के संबंध में लिखिए । 10 marks

Q2. (a) मरुस्थल का वर्णन कीजिए और मरुस्थल का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है, इस पर चर्चा कीजिए । टिब्वे की आकारिकी पर और विभिन्न टिब्बा प्रकारों के विरचन में सहायक परिस्थितियों पर चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) विभिन्न उपग्रह कक्षाओं का और उनकी सापेक्ष उपयोगिताओं का वर्णन कीजिए। 15 marks
(c)अपरूपण अंचल क्या होते हैं ? गहराई में भंगुर अंश से तन्य अपरूपण तक संक्रमण को देखाचित्रों के द्वारा स्पष्ट कीजिए । 15 marks

Q3. (a) समुचित रेखाचित्रों के साथ विभिन्न प्रकार की प्लेट सीमाओं का वर्णन कीजिए। 20 marks
(b) ‘स्पेक्ट्रमी चिह्नक' का वर्णन कीजिए और शैलों, वनस्पति और जलाशय के स्पेक्ट्रम परावर्तिता पैटर्न पर एक टिप्पणी लिखिए । 15 marks
(c) विकृति चिह्नक क्या होते हैं उनके महत्व पर चर्चा कीजिए। 15 marks

Q4.. (a) भंशन की क्रियाविधि पर चर्चा कीजिए। 20 marks
(b) तटीय भूआकृतियों के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए । 15 marks
(c) उल्कापिंड क्या होते हैं ? विभिन्न प्रकार के उल्कापिंडों की चर्चा कीजिए। 15 marks

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

खण्ड 'B'

Q5. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 10x5=50 marks

(a) जीव के कठोर भागों के जीवाश्मीभवन की विधाओं पर चर्चा कीजिए । 10 marks
b) “सहसंबंध में सूक्ष्मजीवाश्म गुरुजीवाश्मों से श्रेष्ठ होते हैं । इस कथन पर टिप्पणी कीजिए । 10
(c) भौमजल अन्वेषण की विधियाँ बताइए। 10 marks
(d) पर्वतीय भूभाग में सड़कों के निर्माण के लिए भूवैज्ञानिक विचारणीय बातों की व्याख्या कीजिए । 10 marks
(e) भारतीय भूवैज्ञानिक संदर्भ में, कैम्ब्रियनपूर्व-कैम्ब्रियन सीमा समस्या की चर्चा कीजिए। 10 marks

Q6, (a) प्रोबोसिडिया (हाथी गण) में विकासीय प्रवृत्तियों का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए । 20 marks
(b) निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए : 15 marks
(i) निम्न गोंडवाना शैलसमूह
(ii) करेवा शैलसमूह
(iii) क्रॉल शैलसमूह

(c) विन्ध्यन काल के दौरान जीवन पर एक सारगर्भित विवरण प्रस्तुत कीजिए । 15 marks

Q7. (a) भूस्खलन के विभिन्न प्रकार क्या-क्या हैं ? उनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) कच्छ के मध्यजीवी शैलों की स्तरकी का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए । 15 marks
c) पुराजलवायवी अध्ययनों में जीवाश्म के महत्व पर चर्चा कीजिए। 15 marks

Q8. (a) पुलों के लिए स्थलों के चयन हेतु भूवैज्ञानिक विचारणीय बातों की विवेचना कीजिए । 20 marks
(b) झरना शरण-स्थलों से आप क्या समझते हैं ? विभिन्न प्रकार के झरनों का वर्णन कीजिए । 15 marks
(c) शिवालिक शैल महासमूह की स्तरकी पर चर्चा कीजिए और उसके कशेरुकी जीवाश्मों पर टिप्पणी कीजिए। 15 marks

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit