(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा 2024 - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1 - (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल)

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा



(Download) UPSC Mains 2024 General Studies Question Paper: 

सामान्य अध्ययन-I (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल ) 



  • Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (सामान्य अध्ययन-1) (Paper-1)

  • साल Year: 2024

  • परीक्षा तिथि (Exam Date): 21-09-2024

Q1.ऋग्वैदिक से उत्तर - वैदिक काल तक सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में घटित परिवर्तनों को रेखांकित कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  10 Marks

Q2. दक्षिण भारत में कला व साहित्य के विकास में काँची के पल्लवों के योगदान का मूल्यांकन कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q3. वे कौन-सी घटनाएँ थीं जिनके कारण भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ ? इसके परिणामों को स्पष्ट कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)10 Marks

Q4.समुद्री सतह के तापमान में वृद्धि क्या है ? यह उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के निर्माण को कैसे प्रभावित करता है? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q5.छोटे शहरों की तुलना में बड़े शहर अधिक प्रवासियों को क्यों आकर्षित करते हैं? विकासशील देशों की स्थितियों के आलोक में इसकी विवेचना कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q6.'बादल फटने ' की परिघटना क्या है ? व्याख्या कीजिए । (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q7. 'जनसांख्यिकीय शीत ( डेमोग्राफिक विन्टर) ' की अवधारणा क्या है? क्या यह दुनिया ऐसी स्थिति की ओर अग्रसर है ? विस्तार से बताइए | (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q8. लैंगिक समानता, लैंगिक निष्पक्षता एवं महिला सशक्तिकरण के बीच अंतर को स्पष्ट कीजिए । कार्यक्रम की परिकल्पना और कार्यान्वयन में लैंगिक सरोकारों को ध्यान में रखना क्यों महत्त्वपूर्ण है ? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q9. समान सामाजिक - आर्थिक पक्ष वाली जातियों के बीच अंतरजातीय विवाह कुछ हद तक बढ़े हैं, किन्तु अंतरधार्मिक विवाहों के बारे में यह कम सच है। विवेचना कीजिए ।  (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q10.  विकास के सामाजिक-आर्थिक मुद्दों से निपटने में सरकार, गैर-सरकारी संगठनों एवं निजी क्षेत्रों के बीच किस प्रकार का सहयोग सर्वाधिक उपयोगी होगा ? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) 10 Marks

Q11.“ हालाँकि महान चोल शासक अभी मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी कला व वास्तुकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के कारण अभी भी उन्हें बहुत गर्व से याद किया जाता है।” टिप्पणी कीजिए । (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q12. यह कहना कहाँ तक उचित है कि प्रथम विश्वयुद्ध मूलतः शक्ति-संतुलन को बनाए रखने के लिए लड़ा गया था? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q13. भारत में हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों के हास के लिए इंग्लैंड की औद्योगिक क्रान्ति कहाँ तक उत्तरदायी थी? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q14. गंगा घाटी की भूजल क्षमता में गंभीर गिरावट आ रही है। यह भारत की खाद्य सुरक्षा को कैसे प्रभावित कर सकती है ? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  15 Marks

Q15. ऑरोरा ऑस्ट्रेलिस और ऑरोरा बोरियालिस क्या हैं? ये कैसे उत्प्रेरित होते हैं ? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q16. ट्विस्टर क्या है? मेक्सिको की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर ट्विस्टर क्यों देखे जाते हैं ? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q17. क्षेत्रीय असमानता क्या है? यह विविधता से किस प्रकार भिन्न है ? भारत में क्षेत्रीय असमानता का मुद्दा कितना गंभीर है ? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q18. समानता और सामाजिक न्याय की व्यापक नीतियों के बावजूद, अभी तक वंचित वर्गों को संविधान द्वारा परिकल्पित सकारात्मक कार्रवाई का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। टिप्पणी कीजिए । (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q19. वैश्वीकरण ने विभिन्न वर्गों की कुशल, युवा एवं अविवाहित महिलाओं द्वारा शहरी प्रवास में वृद्धि की है। इस प्रवृत्ति ने उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं परिवार के साथ संबंधों पर क्या प्रभाव डाला है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Q20.  इस अभिमत का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक सीमांतताओं के बीच एक गहरा सहसंबंध है। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए) 15 Marks

Click Here to Download Full Papers PDF

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

<< Go Back to Main Page