Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-10

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-10

लेखांश 1: प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा स्थानीकृत खरीद, भंडार और वितरण पर टिकी हुई है। इसका जोर लोगों की भागीदारी पर है खास तौर पर हाशिए पर स्थित लोगों और महिलाओं की और जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, ग्रामीण आजीविका और सशक्तीकरण को एकीकृत करने वाले सम्रग दृष्टिकोण पर है। स्थानीय जानकारी और प्रत्येक चरण पर विशेषता का समोवश इस पीडीएस को वास्तव में भागीदारी वाली बनाएगा। इस प्रकार का पीडीएस स्थानीय स्तर पर उत्पादित खाद्य फसलों पर ध्यान केन्द्रित करेगा। कुछ स्थानों पर यह बाजरा हो सकती है, जबकि अन्य स्थानों पर यह चावल और गेहँु की स्थानीय किसमें हो सकती है। पीडीएस के एक भाग के रूप में इन खाद्यान्नों की मांग को और उनके उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है, इस प्रकार पारंपरीक कृषि पद्धतियों को पुनर्जीवित किया जा सकेगा। स्थानीय समुदायों द्वारा इन खाद्यान्नों के भंडारण को भी गांव या पंचायत के स्तर पर किया जाएगा, इससे भंडारण और परिवहन लागत में कमी आएगी, और कुछ ग्रामीण घरों के लिए रोजगार को उत्पन्न किया जा सकेगा।

1. पीडीएस के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा आधारित हैः

(a) स्थानीकृत
(b) भंडार
(c) वितरण
(d) ये सभी

2. यह लेखांश केन्द्रित हैः

(a) ग्रामीण आजीविका और रोजगार पर।
(b) विकेन्द्रिकृत पीडीएस के लाभ और विशेषताओं पर
(c) पारंपरिक कृषि पद्तियों को पुनर्जीवित करने और रोजगार उत्पन्न करने पर
(d) हाशिए पर स्थित लोगों और महिलाओं के लिए पीडीएस के महत्व पर।

3. लेखांश के अनुसार पीडीएस जो कि भागीदारी वाल है वह

(a) भंडारण और परिवहन लागत को कम करेगी।
(b) स्थानीय स्तर उत्पादित खाद्य फसलों पर केन्द्रित करेगी।
(c) ग्रामीण घरों के लिए रोजगार उत्पन्न करेगी।
(d) प्राकृतिक संसाधन प्रवंधन में शामिल स्थानीय लोगों को शामिल करेगी।

नीचे दिए हुए कुट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केलव 1, 2 और 3
(b) केवल 4
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 2 और 4

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करे-

1. विकेन्द्रिकृत पीडीएस की अवधारणा लोगों की भागीदारी पर निर्भर है।
2. हाशिए पर के लोग तथा महिलाएँ इस पर कम प्रभाव डालते है।

नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करे-

1. इस नीति के अंतर्गत भंडारण एक अति महत्वपूर्ण हिस्सा है।
2. इस प्रकार का भंडारण स्थानीय समुदाय खासकर गांव या पंचायत स्तर पर हो।

नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (d), 2 (b), 3 (d), 4 (a), 5 (b)