Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-11

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-11

लेखांश 1: प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

मानव अधिकार और पर्यावरण से संबंधित मुद्दे अक्सर एक ही सिक्के के दो पहलू होते है- चाहे ही वह भले ही पानी की उपलब्धता, उर्जा के उपयोग या जलवायु का लचीलापन के संबंध में हो । जिस प्रकार से शहर का तीव्र और अराजक शहरीकरण हो रहा है, वह उस संघर्ष दिखाता है जिसका सामना अंतराष्ट्रीय समुदाय को मानवता की आवश्यकता को पुरा करने के लिए करना पड़ रहा है। रेत के थैले अपर्याप्त है। लचीलापन की आवश्यक्ता है और उससे अच्छी प्रकार की तैयारी द्वारा किया जा सकता है। आपदा की तैयारी के लिए उपाय अपनाए गए है जैस कि प्रारंभिक चेतावनी महत्वपूर्ण है, लेकिन अंतराष्ट्रीय समुदाय को तिब्बत पठार के ग्लेशियर के पानी पर आश्रित लाखों लोगों की सच्चाई समझनी चाहिए। विश्व खाद्य कार्यक्रम, जिसने हाल ही मे विश्व मौसम संगठन के साथ भविष्य में खाद्य पदार्थों की आपात स्थिति की पूर्व सुचना की जानकारी को बंाटने के लिए एक सम्पति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है, के अनुसार ‘‘जलवायु परिवर्तन आपदा को बढ़ाने वाली स्थिति है’’, मौसम की जानकारी की व्याख्या आपात स्थिति की तैयारी को पुख्ता कर सकती है जैसे कि कम वर्षण का पुर्वानुमान खाद्य असुरक्षा को बढ़ाती है।

1. उपरोक्त लेखांश के अनुसार ‘‘रेत के थैले अपर्याप्त है’’ निम्नलिखित विकल्प को बताता है ?

(a) नई तकनीक का उपयोग करते हुए अधिक मजबूत बांधों को निर्मित करने की आवश्यक्ता है।
(b) रेत के थैले जलवायु परिवर्तन से लड़ने का केवल एक तरीका हैः वह जलवायु परिवर्तन को रोक नहीं सकते
(c) लम्बे समय तक चलने वाली समस्यायों से निपटने में तकनीक उपाय सक्षम नहीं है।
(d) 1 और 2 दोनो

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करेः

1. पर्यावरण मुद्दों की तुलना में मानव अधिकारों के मुद्दों पर
अधिक ध्यान देना चाहिए।
2. जलवायु से खाद्य सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और उसके परिणाम स्वास्थ लाखों लोग प्रभावित हो सकते है।

नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

3. निम्नलिखित में से कौन सा लेखांश के मुख्य उद्देश्य को बताता है?

(a) भविष्य में होने वाले खाद्य अभाव की पूर्व जानकारी से देशों को जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में सहायता होती है।
(b) जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपयों मे सामान्य भलाई के लिए भी कार्य करते है।
(c) आपदा रोकथाम उपायों को मानव अधिकारो के मुद्दों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
(d) तीव्र ग्रहीकरण खाद्य अभाव को उलन्न कर सकता है।

4. लेखांश के अनुसार, विश्व खाद्य संगठन ने इनमें से किसके साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है-

(a) डब्ल्यू एम ओ
(b) आई एम एफ
(c) डब्ल्यू टी ओ
(d) यू एन

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करेः

1. मानव अधिकार और पर्यावरणी मुद्दे एक ही सिक्के के दो पहलू है।
2. पर्यावरणीय मुद्दे के लिए लचीलेपन की आवश्यकता है।

नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 न ही 2

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (c), 2 (b), 3 (b), 4 (a), 5 (b)