Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-12

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-12

लेखांश 1: प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

अगर समाजिक परिवर्तनों को जीवन की गुणवतर के रूप में शामिल करना है, तो मांशिक आवाश्यक्ता स्पष्ट हैः स्कुल छोड़ने तक अनिवार्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं और समाज कल्याण को प्रदान करना। हमारे संविधान में शिक्षा शामिल है पर शायद ही उसे कभी उसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया हैः निःसंदेह यह डर है कि यह यथास्थिति को चुनौति देगा। यहां हजारों और स्कुल हो सकते हैः लेकिन गांव या पड़ोस के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए तो यहां उनके काम पर बने रहने की आर्थिक संभावना होगी। इस क्षेत्र में केरल और हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियां एक सूचक है कि भव्य खर्च के स्थान पर इस संदर्भ में एक प्रयास करने की आवश्यक्ता है।
गांव और पड़ोसी शहरों पर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने पर जोर डालकर भी व्यक्ति और संस्था के मध्य की दूरी को कम किया सकेगा। अनौपचारिक संगठनो को आर्थिक उन्नत संस्थानो की जगह लेने की जरूरत नहीं है लेकिन वह शेष रह गई दरारांे को पाटने का कार्य कर सकते है। ज्ञान प्राप्त करने या शरीर के उपचार की प्रक्रिया में भागीदारी की भावना भी खुद में प्रभावी हो सकती है।

1. लेखांश के अनुसार निम्न में से कौन सा विकास सही है ?

(a) समाजिक परिवर्तन सदैव जीवन की गुणवन्ता में परिवर्तन को शामिल करते है।
(b) समाजिक परिवर्तन को जीवन की गुणवन्ता मे परिवर्तन की व्याख्या को शामिल करने की आवश्यक्ता नहीं है।
(c) जीवन की गुणवन्ता सामाजिक परिवर्तन द्वारा निर्धारित होती है।
(d) सामाजिक परिवर्तनों को गुणवन्ता जीवन की व्याख्या करनी चाहिए।

2. निम्न कथनांे पर विचार करेः

1. स्वास्थ्य देखभाल में अनौपचारिक संगठनो को अधिक उन्नत संस्थानो के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए।
2. स्वास्थ्य देखभाल में अनौपचारिक संगठनों को अधिक उन्नत संस्थानों से सहयोग प्राप्त होना चाहिए।

नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

3. लेखांश के अनुसार, केरल और हिमाचल प्रदेश की उपलब्ध्यिां क्या दर्शाति है ?

(a) शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को यथास्थिति को चुनौति देने की आवश्यकता है।
(b) शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को निवेश की आवश्यकता है।
(c) शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को लागु किए जाने की इच्छा के प्रयास की आवश्यकता है।
(d) उपरोक्त सभी।

4. लेखांश के अनुसार, सामाजिक परिवर्तन में शामिल हैः

(a) स्कूल छोड़ने तक अनिवार्य शिक्षा
(b) बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं
(c) समाज कल्याण
(d) उपरोक्त सभी

5. लेखांश में दो राज्यों की चर्चा की गई है वो हैः

(a) केरल व हिमाचल प्रदेश
(b) केरल व कर्नाटक
(c) मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश व मिजोरम

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (d), 2 (d), 3 (c), 4 (d), 5 (a)