Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-18

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-18

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

गरीबी रेखा क्या हो इसे आंशिक रूप से ‘पुनर्वितरण’ से संबंधित मूल्यों तथा आंशिक रूप से समाज में अधिशेष आय के द्वारा लिखा जाता है। यही उचित है। सवाल उन नीतियों पर उठता है जिन्हे इस लक्ष्य से प्राप्त किया गया है, वे नीतियां जो साधारणतयाः राज्य की अक्षमता तथा राज्य में भ्रष्टाचार का लाइसंेस होती है। उदाहरण के लिए, किसानों से अनाज खरीदना, उनका भंडारण, एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाना, और उन्हें सब्सिडी वाले मुल्यों पर राशन की दुकान पर बेचने के लिए एक व्यापक मशीनरी है। यह व्यापक प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण खोखलेपन तथा भ्रष्टाचार सुनिश्चित करती है, तथा एक भौडी वास्तविकता का कारण बनती है। वर्तमान में लगभग 2 करोड़ टन अनाज सरकारी गोदामों में सड़ रहा है।
इन नीतियों के पीछे विचारधारा ये है कि एक व्यक्ति इन्हें ‘बेहतर’ मानता है, जिनका अनुवाद, राज्य इन्हें बेहतर मानता है, हो जाता है। यह ‘लोको पैरंेटिस’ की विचारधारा हैः उदाहरण के लिए भ्रमणशील किसान को दिशा-निर्देश देने के लिए एक मार्गदर्शक की आवश्यकता होती है। यह वही मत है जिसमें कोई यह कहता है कि हमे आदिवासी जीवनशैली की संरक्षण करना चाहिए, चाहे इसका मतलब उन्हें स्थायी रूप से गरीबी में बनाए रखना हो। क्या कभी किसी आदिवासी से यह पुछा गया है कि वे उनके बच्चों की जीवन शैली वैसी ही रखना चाहते है जैसी उनकी स्वयं की है’’ या क्या उनकी इच्छा सुअवसरों तथा आमदनी को बढ़ाने की है, जैसा इस ग्रह पर हम सभी चाहते है ?
नारियों की बहुलता के लिए छांटा सा मत है- राशन की दुकाने, काम के बदले भोजन, खाठ पर सब्सिडी - गरीबों के लिए समझी जानी वाली नीतियों के घटावेश है। गरीबी कम करने का लक्ष्य तथा वैश्विक स्तर पर समान अवसर की उपलब्धि को ध्यान में रखकर तथा राजनैतिक रूप से सही यही होना चाहिए कि उन्हें नीतियों को लागू करना चाहिए कि उन्हें नीतियों को लागू करना चाहिए जो गरिबों की न्यूनतम कीमत पर अधिकतम वितरण हो।

1. लेखांश के अनुसार ‘गरीबी रेखा’ है-

(a) यह पूर्ण रूप से समाज में अधिशेष आय के द्वारा निर्देशित होता है।
(b) यह इस पर आश्रित नहीं है कि क्या उचित है।
(c) यह केवल व्यक्ति की विचारधारा पर निर्भर है जो नीतियों की व्याख्या है।
(d) इसका लक्ष्य राज्य की अक्षमता तथा राज्य में भ्रष्टाचार पर सवाल करना है।

2. लेखांश के अनुसार, निम्न में से अनुचित है-

1. वे नीतियों जो राज्य की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करती है।
2. वे नीतियों जो अधिशेष आय पर नहीं बल्कि पुनः वितरण पर ध्यान देती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

3. निम्न कथनो पर विचार करे-

1. गरीबों के लिए स्वीकृत नीतियां बहुत अधिक है
2. एक व्यक्ति की विचार-धारा किसी भी नीति की व्याख्या को प्रभावित करती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

4. निम्न कथनों पर विचार करे-

1. हमे सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखना चाहिए क्योकिं यह सर्वत्र स्वीकृत है।
2. ‘लोको पैरंेटिस’, भ्रमणशील किसान को दिशा-निर्देश देना है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

5. नीतियों मे शामिल है-

(a) राशन की दुकानें
(b) काम के बदले भोजन
(c) खाद पर सब्सिडी
(d) सभी

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (a), 2 (a), 3 (b), 4 (c), 5 (d)