Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-2

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-2

लेखांश 4ः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

अगर समाजिक परिवर्तनों को जीवन की गुणवतर के रूप में शामिल करना है, तो मांशिक आवाश्यक्ता स्पष्ट हैः स्कुल छोड़ने तक अनिवार्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं और समाज कल्याण को प्रदान करना। हमारे संविधान में शिक्षा शामिल है पर शायद ही उसे कभी उसे प्रभावी ढंग से लागू किया गया हैः निःसंदेह यह डर है कि यह यथास्थिति को चुनौति देगा। यहां हजारों और स्कुल हो सकते हैः लेकिन गांव या पड़ोस के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए तो यहां उनके काम पर बने रहने की आर्थिक संभावना होगी। इस क्षेत्र में केरल और हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियां एक सूचक है कि भव्य खर्च के स्थान पर इस संदर्भ में एक प्रयास करने की आवश्यक्ता है।
गांव और पड़ोसी शहरों पर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने पर जोर डालकर भी व्यक्ति और संस्था के मध्य की दूरी को कम किया सकेगा। अनौपचारिक संगठनो को आर्थिक उन्नत संस्थानो की जगह लेने की जरूरत नहीं है लेकिन वह शेष रह गई दरारांे को पाटने का कार्य कर सकते है। ज्ञान प्राप्त करने या शरीर के उपचार की प्रक्रिया में भागीदारी की भावना भी खुद में प्रभावी हो सकती है।


1.    लेखांश के अनुसार निम्न में से कौन सा विकास सही है ?

(a) समाजिक परिवर्तन सदैव जीवन की गुणवन्ता में परिवर्तन को शामिल करते है।
(b)समाजिक परिवर्तन को जीवन की गुणवन्ता मे परिवर्तन की व्याख्या को शामिल करने की आवश्यक्ता नहीं है।
(c)जीवन की गुणवन्ता सामाजिक परिवर्तन द्वारा निर्धारित होती है।
(d)सामाजिक परिवर्तनों को गुणवन्ता जीवन की व्याख्या करनी चाहिए।

2.    निम्न कथनां पर विचार करेः

1.    स्वास्थ्य देखभाल में अनौपचारिक संगठनो को अधिक उन्नत संस्थानो के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए।
2.    स्वास्थ्य देखभाल में अनौपचारिक संगठनों को अधिक उन्नत संस्थानों से सहयोग प्राप्त होना चाहिए।
नीचे दिए गए कुट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन करेः
(a)केवल 1    (b)    केवल 2
(c)1 और 2 दोनो    (d)   न तो 1 नही 2

3.    लेखांश के अनुसार, केरल और हिमाचल प्रदेश की उपलब्ध्यिां क्या दर्शाति है ?

(a)शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को यथास्थिति को चुनौति देने की आवश्यकता है।
(b)शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को निवेश की आवश्यकता है।
(c)शिक्षा में सामाजिक परिवर्तन को लागु किए जाने की इच्छा के प्रयास की आवश्यकता है।
(d)उपरोक्त सभी।

4.    लेखांश के अनुसार, सामाजिक परिवर्तन में शामिल हैः

(a) स्कूल छोड़ने तक अनिवार्य शिक्षा
(b) बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं
(c) समाज कल्याण
(d) उपरोक्त सभी

5.    लेखांश में दो राज्यों की चर्चा की गई है वो हैः
(a) केरल व हिमाचल प्रदेश
(b) केरल व कर्नाटक
(c) मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश व मिजोरम

6.    एक अधिकारी अपने कनिष्ठ को सर्वेक्षण करने का आदेश देता है यह उदाहरण है
(a) अधोगामी संचार 
(b) पाश्र्व संचार 
(c) उपरगामी संचार 
(d) उध्र्वाधर संचार 

7.   एक कनिष्ठ अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी को एक योजना के कार्यान्वयन के बारे में सूचित करता है यह उदाहरण है 
(a) उध्र्वाधर संचार 
(a) अधोगामी संचार 
(a) उपरिगामी संचार 
(a) पाश्र्व संचार 

8.    तुम एक टीम के नेतृत्वकर्ता हो जो एक प्रोजेक्ट में कार्यरत है। तुम टीम के अंदर ही लोगो के बीच में आपसी मनमुटाव देखते हो, इस स्थिति में तुम करोगें ?
(a)  जो तुम चाहते हो उसके बारे में स्पष्ट बताओगे
(b)  सही समय आने का इंतजार करोगे 
(c)  सही उदाहरण को देने का इंतजार करोगे
(d)  समस्या के बढ़ने का इंतजार करोगे फिर कुछ कदम  उठाओगे 

9.   तुम एक आई.टी. कंपनी के अधिकारी हो और तुम्हारी कंपनी कठिन समय सेगुजर रही है कंपनी के कर्मचारी उद्देश्य हीन हो गए है ऐसे समय में तुम क्या नही करोगे
(a) संचार का उचित माहौल बनाओगे 
(b) पुरानी कार्यपद्वति को सुधारोगे
(c) कार्य की उपलब्धता और कर्मचारियो की उपस्थिति को संयोजित करोगे 
(d) आगत एवं परिणाम के मध्य के समय को बढाओगे

10. तुमने किसी डिपार्टमंेट के अधिकारी का पद संभला है वहां पर तुम देखते हो कि वहां के कर्मचारियों में उत्साह नही है तुम उन्हे कैसे प्रोत्साहित करोगे  
(a) कार्य के हिसाब से पुरस्कार देकर 
(b) उन कर्मचारियो को हटा दोगे जो अच्छे से कार्य नही करते है
(c) अपने कर्मचारियो को अच्छा कार्य करने के लिए स्पष्टतः कहोगे
(d) सबके सामने अच्छा कार्य करने वालो की तारीफ करोगे

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1)

Answer Key : 

 

1 (d)      2 (d)     3 (c)      4 (d)      5 (a)     6 (a)    7 (c)     8 (a)      9 (d)      10 (a)