Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-25

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-25

नीचे दिए गए प्रश्नो में एक कथन साथ दो संभावनाए भी दी गयी है ;1 - 2 आपको कथन तथा संभावनाओ को पढ़कर यह बताना है कि कौन सी संभावना कथन के हिसाब से शंकाहीन है ।

(a) यदि केवल संभावनाः 1 शंकाहीन हो
(b) यदि केवल संभावनाः 2 शंकाहीन हो
(c) न तो तर्क 1 शंकाहीन न ही 2 शंकाहीन
(d) दोनो शंकाहीन है।

1. कथनः

रेलवे प्रशासन ने कई लंबी दूरी की ट्रेनो के टाइम में परिवर्तन किया है तथा इसे अपनी वेबसाइट में डाला है

संभावनाः

1. यात्री वेबसाइट से ट्रेनो के छूटने का समय नोट कर सकते है
2. यात्री वेबसाइट से सूचना देखकर ट्रेन छूटने के पहले अपनी संबन्धित ट्रेनो में बैठ सकते है।

2. कथनः

विद्यालय ने कक्षा 9 के सभी विद्यार्थियो को अंगे्रजी में 5 कृपांक देने की धोषणा की है क्योंकि उन लोगो के अंग्रेजी में उम्मीद से कम अंक आए थे

संभावनाः

1. कक्षा 9 के अधिकांश विद्यार्थी कृपांक देने के बावजूद अंगे्रजी में फेल हो गए
2. अधिकांश विद्यार्थी कृपांक देने के कारण अंगे्रजी में पास हो गए

3. कथनः

योग्यता की पहचान के लिए आपको योग्य होना पड़ेगा

संभावनाः

1. योग्यता प्राप्त की जा सकती है एवं इसका विकास किया जा सकता है
2. योग्यता आनुवांशिक होती है

4. कथनः

नौकरी परिवर्तन, कर्मचारी को संगठन को परखने में सहायता करता है

संभावनाः

1. नौकरी परिवर्तन, ही संगठन को परखने क एकमात्र उपाय है
2. इसके लिए परखने की क्षमता आवश्यक है।

5. कथनः

बैंको को किसी उपभोक्ता को धन देेने के पहले सदैव उसकी वित्तीय स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए

संभावनाः

1. ऋण देने के पहले उपभोक्ता की वित्तीय स्थिति की जानकारी से उपभोक्ता का वास्तविक चित्र सामने आ जाता है
2. उपभोक्ता कई बार लोन चुका पाने की उनकी क्षमता की वासविक स्थिति को नहीं बताते है

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (b), 2 (d), 3 (c), 4 (a), 5 (a)