Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-30

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-30

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

पश्चिमी प्रतिबंध, जो एक समय में ‘लक्षित’ थे और अब व्यापक है, सामुहिम सजा के रूप में बदल रहे है। हमे बताया गया है कि उन्हें इस्लामिक सरकार पर परमाणु वार्ता में लौटने के लिए दबाव, डालने के लिए लाया गया है। पश्चिमि नेताओं में भी यह विश्वास दिखाई देता है कि ईरानी लोेगों को दंडित करने से वह अपने कष्टों के लिए अपनी सरकार को दोषी ठहरा सकते हैं, शासन के व्यवहार में परिवर्तन के लिए उस पर खुद से दबाव बना सकते है या खुद शासन में परिवर्तन ला सकते है। लेकिन जैस कि पुरानी ब्रिटिश कहावत है, ईरान में अभाव का कष्ट ही यथास्थिति के बने रहने का कारण है।
ईरान सरकार और वहां की जनता कभी भी अलगाववादी नहीं रहे है। लेकिन जैसे की प्रतिबंधों ने ईरानियों की आजीविक पर रोग लगा दी है, जो कि बाहरी संसार से व्यापार और संवाद को जारी रखना चाहते है, अपनी सरकारी की नीतियों के समम प्रश्न खडा़ करने और परिवर्तन के लिए आंदोलन करने की उनकी उर्जा में कमी आ रही है। इसका अर्थ है अमेरकी मूल्यों को प्रोत्साहित कराने और बुद्धि पर अधिकार करने के, यदि हृदय पर अधिकार संभव नहीं (जिसे हम अमेरीकियों ने अतीत मे जीता था लेकिन अब उसे हराने के कगार पर है) के अवसरो की कमी।

1. लेखांश निर्दिष्ट करता है कि ‘‘ईरान में अभाव का कष्ट, यथास्थिति के बने रहने का कारण है।’’ इसका क्या अर्थ है ?

1. ईरान में अभाव का कष्ट सरकार के शासन का परिणाम है।
2. ईरान में अभाव का कष्ट शासन के व्यवहार में परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की इच्छा में बृद्धि करता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

2. निम्न कथनो पर विचार करे-

1. पश्चिमी प्रतिबंधों को प्रभावी होने के लिए लक्षित होने की आवश्यकता है।
2. पश्चिमी प्रतिबंधों को अमरीकी मूल्यों को प्रोत्साहित देने के लिए लक्षित किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

3. लेखक के अनुसारः

1. शासन में परिवर्तन ईरान को परमाणु वार्ता के लिए वापस ला सकेगा।
2. प्रतिबंधों ने ईरानियों को अमेरीका का कम समर्थक बना दिया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

4. लेखांश में किस देश का वर्णन है-

(a) ईरान
(b) सिरिया
(c) ईराक
(d) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न कथनों पर विचार करे-

1. ईरानियों ने अपने दुख के लिए अपनी खुद की सरकार को दोष देना आरंभ कर दिया है।
2. ईरान सरकार और वहां की जनता कभी भी अलगाववादी नहीं रहे है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (d), 2 (c), 3 (b), 4 (c), 5 (a)