Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-31

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-31

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

हमने बाजार और अर्थव्यवस्था में मांसिक परिवर्तन का स्वागत किया हैै, भले कि आधि जनसंख्या या तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है अथवा पूर्णतः कंगाल है। बड़ी कमी यह है कि हम सामाजिक और व्यक्तिगत नैतिकता में वैश्वीकरण द्वारा लाए गए आगामी परिवर्तन पर विचार करने से कतराते है, वह परिवर्तन जौ दैनिक जीवन में अधिक स्पष्ट है। अगर पैसा मानव मूल्य की प्रमुख कसौटी है, तो क्या पुराने समय और परिस्थितियों के सामाजिक नैतिकता को यह प्रतिस्थापित कर देगी। सामाजिक नैतिकता से मेरा तात्पर्य समाज की नैतिकता की समग्रता स है। वैश्वीकरण को अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बदलने में रूप में देखना खुद को धोखा देने के समान है।

1. निम्न में से लेखक का मुख्य उद्येश्य है-

(a) वैश्वीकरण ने सामाजिक नैतिकता की आवश्यकता को समाप्त नहीं किया है।
(b) वैश्वीकरण ने देश में गरीबी बढ़ाने में योगदान दिया है।
(c) वैश्वीकरण के साथ सामाजिक नैतिकता को बदलने की आवश्यकता है।
(d) वैश्वीकरण और नैतिकता एक साथ कार्य नहीं कर सकते।

2. ‘सामाजिक नैतिकता’ से लेखक का तात्पर्य है-

(a) एक नैतिक समाज कैसे उलंघन होता है।
(b) समाज में नैतिकता की आवश्यकता
(c) समाज में नैतिकता की सम्रगता
(d) समाज में नैतिकता का संस्थापन

3. निम्न कथनो पर विचार करे-

1. हम मौलिक परिवर्तनो का स्वागत है, जबकि आधे से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है।
2. वैश्वीकरण ने सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन लाया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

4. मानव की प्रमुख आवश्यकता क्या है-

(a) पैसा
(b) विकास
(c) नैतिकता
(d) इनमें से कोई नहीं

5. निम्न कथनों पर विचार करे-

1. वैश्वीकरण को पूरी तरह से बदलने का तात्पर्य हैः अर्थव्यवस्था को बदलना
2. सामाजिक नैतिकता पूर्ण तरह से समाज की नैतिकता से सम्रगता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) न तो 1 नही 2

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (c), 2 (a), 3 (b), 4 (c), 5 (a)