Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-4
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-4
1. एक अधिकारी अपने कनिष्ठ को सर्वेक्षण करने का आदेश देता है यह उदाहरण है
(a) अधोगामी संचार
(b) पार्श्व संचार
(c) उपरगामी संचार
(d) उर्ध्वाधर संचार
2. एक कनिष्ठ अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी को एक योजना के कार्यान्वयन के बारे में सूचित करता है यह उदाहरण है
(a) उर्ध्वाधर संचार
(b) अधोगामी संचार
(c) उपरिगामी संचार
(d) पार्श्व संचार
3. तुम एक टीम के नेतृत्वकर्ता हो जो एक प्रोजेक्ट में कार्यरत है। तुम टीम के अंदर ही लोगो के बीच में आपसी मनमुटाव देखते हो, इस स्थिति में तुम करोगें ?
(a) जो तुम चाहते हो उसके बारे में स्पष्ट बताओगे
(b) सही समय आने का इंतजार करोगे
(c) सही उदाहरण को देने का इंतजार करोगे
(d) समस्या के बढ़ने का इंतजार करोगे फिर कुछ कदम उठाओगे
4. तुम एक आई.टी. कंपनी के अधिकारी हो और तुम्हारी कंपनी कठिन समय सेगुजर रही है कंपनी के कर्मचारी उद्देश्य हीन हो गए है ऐसे समय में तुम क्या नही करोगे
(a) संचार का उचित माहौल बनाओगे
(b) पुरानी कार्यपद्वति को सुधारोगे
(c) कार्य की उपलब्धता और कर्मचारियो की उपस्थिति को संयोजित करोगे
(d) आगत एवं परिणाम के मध्य के समय को बढाओगे
5. तुमने किसी डिपार्टमंेट के अधिकारी का पद संभला है वहां पर तुम देखते हो कि वहां के कर्मचारियों में उत्साह नही है तुम उन्हे कैसे प्रोत्साहित करोगे
(a) कार्य के हिसाब से पुरस्कार देकर
(b) उन कर्मचारियो को हटा दोगे जो अच्छे से कार्य नही करते है
(c) अपने कर्मचारियो को अच्छा कार्य करने के लिए स्पष्टतः कहोगे
(d) सबके सामने अच्छा कार्य करने वालो की तारीफ करोगे
6. तुम अपने ऑफिस के सभी विभागो को कंप्यूटरीकृत करना चाहते हो लेकिन कुछ लोग उसका विरोध कर रहे है उसका कारण है
(a) आलस्य (b) आदत
(c) डर (d) हठ
7. तुम एक कंपनी के (सी.ई.ओ) हो एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की टीम के नेता को चुनने में तुम महत्व दोगे
(a) उस व्यक्ति को जो टीम मंे एकता बनाएरखे
(b) उत्तरदायी व्यक्ति को
(c) एक आक्रामक व्यक्ति को
(d) एक ईमानदार व्यक्ति को
8. कार्य स्थल में अपने अधीनस्थ एवं सहयोगियो से बातचीत कासबसे अच्छा तरीका होता है
(a) केवल साधारण ढंग से एवं महत्वपूर्ण विषयो पर बातचीत करना
(b) स्पष्ट शब्दो एवं उद्देश्यो के साथ बातचीत करना
(c) लोगो को सुनना एवं असाधारण ढंग से बातचीत करना
(d) प्रत्येक पर ध्यान केन्द्रित रखना
9. ओेलम्पिक खेल में 6 देशो के झण्डे निम्न तरीके से फहराए गए
1. अमेरिकी झण्डा, भारतीय तिरंगे के बाँए एवं फ्रांस के झण्डे के दाँए था
2. आष्ट्रेलिया का झण्डा, भारतीय झण्डे के दाँए लेकिन जापन के झण्डे के बाँए था। जो कि चीन के झण्डे के बाँए था। मध्य में निम्न में से कौन से झण्डे थे
(a) भारत आष्ट्रेलिया (b) जापान, आष्ट्रलिया
(c) अमेरिका भारत (d) अमेरिका, आष्ट्रेलिया
10. श्रीमान B श्रीमती D श्रीमन C श्रीमती D एक गोल मेज के चारो ओर अपने व्यापार के बारे में चर्चा कर रहे थे
1 श्रीमान A रसोइए के विपरीत बैठे है
2 श्रीमती B नाई के दाहिने है
3 धोबी, दर्जी के बाँए बैठा है
4 श्रीमती D क्या कार्य करते है?
A एवं B क्या कार्य करते है?
(a) दर्जी एवं नाई (b) नाई एवं रसोइय
(c) दर्जी एवं रसोइया (d) धोबी एवं रसोइया