Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-44
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-44
1. गद्यांश में दी गई जानकारी के आधार पर ऐडीज़ ऐल्चोपिक्टस मच्छर के बारे में निमलिखित में से कौन से निष्कर्ष तर्कपूर्ण माने जा सकते हैं?
(a) यह मूल रूप से अमेरिका में पाया जाता है ।
(b) यह केवल एशिया में फैल सकता है ।
(c) यह डेंगू विषाणु का संचरना करता है ।
(d) 1950 के दशक में इसके कारण डेंगू रक्तस्रावी बुखार की महामारी फैली ।
2. निम्नलिखित में से कौन गद्यांश के गठन को सटीक ढंग से समझाता है?
(a) एक विरोधाभास बताया गया, उस पर चर्चा हुई और अनिर्णीत छोड़ दिया गया ।
(b) दो विरोधी विचार रखे गए, उन पर बहस हुई और उनमें तालमेल बिठाया गया ।
(c) एक सिद्धांत प्रस्तावित किया गया और उसका समर्थन करने वाले तीन प्रयोगों का
उल्लेख किया गया ।
(d) एक सामान्यीकरण की बात की गई और फिर उसका समर्थन करने वाले तीन उदाहरण दिए गए ।
3. निम्नलिखित में से कौन, यदि सत्य हो तो अमेरिका में लाइम रोग के प्रदुर्भाव के कारणों के बारे में लेखक के कथन को अधिक मजबूती देगा?
(a) बीसवीं शताब्दी के मध्य की अपेक्षा उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में हिरणों
की संख्या कम थी ।
(b) उनीसवीं सदी के अंत तक बाह्य मनोरंजन में रुचि विकसित होने लगी ।
(c) अभी हाल के वर्षों में उपकारी की वृद्धि बंद हो गयी है
(d) बाह्य मनोरंजन उत्साही (समर्थक) लाइम बीमारी से अपनी रक्षा करने के लिये नियमित
रूप से कदम उठाते हैं।
लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।
1959 में मिस सरकार नील नदी पर बाँध बनाने की योजना पर कार्य कर रही थी । इसे
अस्वान बाँध कहा गया और इससे बिजली उत्पादन की अपेक्षा थी तथा नदी के पानी का
प्रयोग कृषि के लिये स्वीकृत था । लेकिन योजना के साथ एक बड़ी समस्या थी । बाँध निकट
में स्थित एक घाटी को जलमग्न कर सकता था जिसमें प्राचीन मिस्र की बहुमूल्य धरोहर
सहित पत्थरांे के दो विशाल मंदिर निहित थे । सरकारों के समक्ष इतिहास और संस्कृति
को आर्थिक पहलू से अधिक प्राथमिकता देना एक बहुत बड़ी समस्या और चुनौती हो सकती है ।
हालांकि, यदि देश सदैव इसी प्रकार के निर्णय लेते रहे, तो विश्व के अधिकांश प्राचीन
स्थल विनष्ट होकर समाप्त हो जाएंगे । सौभाग्य से यूनेस्को ने इसमें दखलंदाजी की ।
यूनेस्को ने एक समिति गठित की एवं मिस्र को अपने प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने को
राजी करने का प्रयास किया । बहुत से देशों के समर्थन से, वे अंततः सफल रहे । दोनों
विशाल मंदिर अपने मूल स्थलों से सावधानीपूर्वक हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए
जिससे कि बाँध बनाया जा सके । यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र संघ की एक एजेंसी है ।
संयुक्त राष्ट्र पूरे विश्व के देशों के बीच एक भागीदारी है । वे विश्व शांति को
बढ़ावा देने मानवाधिकार को लागू करने एवं देशों को विकसित करने के लिए एकजुट हुये
हैं । यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र का ही एक हिस्सा है जो विज्ञान एवं संस्कृति से
संबंधित है ।
मिस्र के मंदिरों को बचाने में सफल होने के बाद यूनेस्को ने पूरे विश्व के अन्य
स्थलों को बचाने का अभियान जारी रखा । यूनेस्को ने वेनिस में लैगून पाकिस्तान में
भग्नावशेष तथा इंडोनेशिया के मंदिरो को संरक्षण प्रदान किया । औद्योगीकरण के साथ
तेजी से बदलते विश्व में बहुत से ऐसे स्थल थे जिन्हें बचाने की आवश्यकता थी ।
आखिरकार यूनेस्को ने आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण प्राकृतिक व ऐतिहासिक स्थलों के
सरक्षण के लिये विश्व धरोहर संगठन ;ॅवतसक भ्मतपजंहम व्तहंदपेंजपवदद्ध का गठन किया ।
अब तक विश्व धरोहर संगठन ने सैकड़ों स्थलों आकर्षक द्वीप समूहों तथा बड़े शहरों में
इमारतों से लेकर प्राचीन भग्नावशेषों को बचाया है । यदि आप कभी इन संरक्षित स्थलों
में जाते है तो आप इसकी महत्ता से जरूर सहमत होंगे ।
4. यूनेस्को ने मिस्र में दखलंदाजी क्यों की?
(a) मिस्र ऐसा बाँध बनाने की योजना बना रहा था जो प्राचीन मंदिरों को नुकसान
पहुँचा सकता था ।
(b) मिस्र कृषि एवं बिजली हेतु एक घाटी के निर्माण की योजना बना रहा था ।
(c) मिस्र प्राचीन मदिर के ठीक ऊपर एक बाँध बनाने की योजना बना रहा था ।
(d) जब बाँध ने घाटी को जलमग्न किया तो बहुत सी धरोहरो की खोज हुई ।
5. इस वाक्य का क्या आशय है ‘‘सरकारों के समक्ष इतिहास और संस्कृति को आर्थिक पहलू से अधिक प्राथमिकता देना एक बहुत बड़ी समस्या और चुनौती हो सकती है?’’
(a) अधिकांश सरकारें अपनी धरोहरें बेचना पसंद करती हैं।
(b) कभी-कभी अन्य सभी वस्तुओं की अपेक्षा धन अधिक महत्वपूर्ण प्रतीत होता है । ?
(c) सरकारें कभी भी एक साथ दो बातों पर विचार करने में सक्षम नहीं होतीं ।
(d) प्रायः सरकारें अपनी संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानतीं ।