Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-47
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-47
1. एक अधिकारी को एक महत्वपूर्ण कार्य को दिया जाता है उसे चाहिए कि
(a) उस कार्य को टीम कार्य पद्वति से करे
(b) अपनी योजना को क्रमानुसार बढ़ाए
(c) अपने पद का प्रयोग उस उद्देश्य को प्राप्त करने में लगाए
(d) अपने अधीनस्था पर दबाव बनाए
2. तुम एक टीम के नेतृत्वकर्ता हो। टीम के सामने हो जाती है तुम्हारी टीम का एक सदस्य उस गलती के बारे मंे तुम्हे रुखे तरीके से बताता है तुम कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करोगे
(a) तुम क्रोधित होगे और उसे डाटोंगे
(b) तुम गलती समझ कर उसे सुधारोगे
(c) तुम उसका मजाक उड़ाओगे
(d) तुम इसे महत्व नही दोगे और विषय बदल दोगे
3. तुमने, अपने पूरे जीवनकाल में किसी के साथ मिलकर कार्य नहीं किया लेकिन जब तुम्हे ऐसा करना पड़ेगा तो तुम क्या करोगे
(a) उसी के साथ कार्य करोगे जो तुम्हारी तरह का होगा
(b) तुम अपने कार्य के स्वाभाव को बिना पूछंे नहीं बतालोगे
(c) खुशनुमा माहौल बनाकर सहयोगी को खुश रखोगे
(d) अपने सहयोगी के साथ औपचारिक संबंध रखोगे
4. कुछ व्यक्ति कभी एक तो कभी दूसरी बातों की आलोचना करते हैैै। निम्न मंे से किस गुण से उन्हे संतुष्ट किया जा सकता जा सकता है
(a) शैक्षिक स्तर
(b) अनुभव
(c) आयु
(d) व्यक्तित्व
5. एक व्यक्ति एक मनोचिकित्सक के पास गया उसकी समस्या यह थी कि कोई बात कहते समय उसे शब्द याद नही आते थे । इसका संभावित कारण हो सकता है
(a) वह मानसिक रूप से मृत हो
(b) याददाश्त में कमी
(c) वह अपना 30 से 40% कार्य मैसेज एवं ई मेल से करता हो
(d) वह बहुत वाचाल न हो