Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-5
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-5
निर्देशः निम्नांकित सूचनाओ को पढ़ते हुए नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दीजिए
1. P,B,R,S,T ,D एक गोल धेरे में केन्द्र की ओर मुँह के करके बैठे है
2. R,T, के एकदम बाँए है
3. P,S एवं D के मध्य में है
4. श्रीमती D क्या कार्य करते है?
1) R के एकदम बाँए कौन है?
(a) P (b) B
(c) S (d) T
2) निम्नांकित में से कौन सा कथन अनावश्यक है
(a) कोई नही (b) केवल 2
(c) केवल 3 (d) 2 एवं 3
3) A,B,C,D एवं F एक वृत्त में गोले धेरे में बैठे है उनका मुँह केन्द्र की ओर रहता है
1. A,D एक् के सामने है
2. C,A एवं B के मध्य में है
3. F,E एवं A के बीच में है
कौन एकदम B के बाँए है
(a) A (b) C
(c) D (d) E
निर्देशः A,B,C,D,E,F एक गोल धेरे में केन्द्र की और मुह करके बैठे है
1. D,F एवं B के बीच में है
2. A,D एक् के बाँए से दूसरा एवं E के दाहिने से दूसरा है
4) A के सामने कौन है?
(a) B (b) D
(c) F (d) या तो F या B
5) A के सामने कौन है?
(a) A (b) C
(c) E (d) आंका नही जा सकता
निर्देशः आठ मित्र A,B,C,D,E,F,G एवं H एक गोल घेरे में केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे थे
1. B,G के D के बीच में था
2. H,B के बाँए से तीसरा एवं A के बाँए से दूसरा था
3. C,Aएव G के मध्य में था तथा B एवं E एक दूसरे के विपरीत नहीं बैठे थे
6) D के बाँए से तीसरा कौन था?
(a) A (b) E
(c) F (d) निर्धारित नही कर सकत
7) निम्नांकित में से कौन से कथन सही नहीं है
(a) C,D के दाहिने से तीसरा है
(b) A,C एवं F एक दूसरे के विपरीत बैठे है
(c) D एवं A एक दूसरे के विपरीत बैठे है
(d) E,F एवं D के मध्य में है
8) आठ लोगो का एक ग्रुप एक घेरे में बैठा है
1. D,A के F के बीच में तथा ळ के विपरीत है
2. E,A के दाहिने लेकिन C के बाँए नहीं है C,G का दाहिने हाथ का पड़ोसी है
3. B,H बाँए एवं F के दाहिने है
4. E,F एवं D के मध्य में है कौन सा सदस्य काणीय रूप से A के विपरीत है
(a) B (b) F
(c) G (d) H