Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-6
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-6
निर्देशः P,Q,R,S,T,V,W एवं Z आठ दोेस्त तीन विभिन्न इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ते थे। A, B एवं C मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक शाखा में थे किसी कालेज में दो से कम और तीन से ज्यादा नहीं थे। इन तीन शाखाओ के अतिरक्ति अन्य किसी में कोई नहीं पढ़ता था।B कालेज में W इलेक्ट्रिकल पढ़ता था। P और् Z कॉलेज G में नहीं पढ़ते थे लेकिन एक ही शाखा में थे जो कि इलेक्ट्रिकल नहीं थी। R कॉलेज G में मैकेनिकल पढ़ता था।G भी उसी कॉलेज में पढ़ता था जहाँ Rपढ़ता था। Q इलेक्ट्रानिक नहीं पढ़ता था
1. निम्नांकित में से कॉलेज एवं विद्यार्थियो का कौन सा जोड़ा सही है
(a) C,R इलेक्ट्रानिक्स (b) A,Z इलेक्ट्रिकल
(c) B,W इलेक्ट्रानिक्स (d) ,W इलेक्ट्रिकल
2. निम्नांकित में से किस कॉलेज में दो विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल पढ़ते थे
(a) केवल A (b) केवल B
(c) केवल C (d) निर्धारित नहीं किया जा सकताहै
3. किस शाखा में पढ़ता था?
(a) इलेक्ट्रिकल (b) मैकेनिकल
(c) इलेक्ट्रानिक्स (d) निर्धारित नहीं किया जा सकताहै
4. निम्नांकित में से किस कॉलेज में कम से कम एक विद्यार्थी मैकेनिकल पढ़ता है?
(a) केवल A (b) केवल B
(c) केवल C (d) A ,B एवं C तीनो
5. किस कॉलेज में पढ़ता है?
(a) केवल A (b) केवल B
(c) A या B (d) आकड़ा अपर्याप्त
निर्देशः A,B,C,D,E,F,G,H आठ व्यक्ति तीन विभाग व्यापार वित्त एवं उत्पादन से जुड़े थे।कम से कम किसी एक विभाग में थे। सबके पास अलग-अलग टी.वी चैनल स्टार, जी,ई.एस.पी.एन.डी.डी, सोनी एन डी टी वी आज तक बी बी सी था (क्रमानुसार नही) D ई एस पी एन पसंद करता था और केवल G के साथ उत्पादन से जुड़ा था। B एवं F एक समान विभाग में कार्य नहीं करते थे। H डी डी पसंद करता था और व्यापार विभाग में काम नहीं करता था E, G के साथ काम करता था और स्टार पसंद करता था। B आज तक पसंद करता था लेकिन उसके विभाग के अन्य सहयोगी न तो सोनी पसंद करते थे न ही एन.डी.टी.वी। G जी पसंद करता था , F सोनी नहीं पसंद करता था
6. कौन सा चैनल नहीं पसंद करता था
(a) डी डी (b) एन डी टीवी
(c) बी बी सी (d) जी
नीचे दिए गए प्रश्नो में एक कथन साथ दो संभावनाए भी दी गयी है आपको कथन तथा संभावनाओ को पढ़कर यह बताना है कि कौन सी संभावना कथन के हिसाब से शंकाहीन है । दिए गए उत्तर
(a) यदि केवल संभावनाः 1 शंकाहीन हो
(b) यदि केवल संभावनाः 2 शंकाहीन हो
(c) न तो तर्क 1 शंकाहीन न ही 2 शंकाहीन
(d) दोनो शंकाहीन है।
7. कथनः सरकार विदेशी मेहमानी के आगमन के समय एक स्थान पर 50 व्यक्तियो के इकटठा होने पर प्रतिंबध लगाया है
संभावनाः
1. विदेशी मेहमानो के आगमन के समय लोग एक स्थान पर इकट्ठा होने से बचेगे
2. अनेक लोग विदेशी मेहमानो को देखने के लिए आदेश की अपहेलना कर सकते है
8. कथनः सरकार द्वारा वेतन वृद्धि को अगले साल के लिए टाल देने पर सभी विद्यालयों के अध्यापको ने हड़ताल कर दी है
संभावनाः
1. सरकार सभी हड़ताली शिक्षको को निलंबित कर सकती है
2. सरकार कॉलेज शिक्षको का वेतन वर्तमान सत्र से ही बढ़ा सकती है।
9. कथनः एक शादी में खाना खाने के बाद कई लोगो की तबियत बिगड़ गयी और वे पास के सरकारी और निजी अस्पतालो में ले जाए गए
संभावनाः
1. प्रभावित लोगो के परिजन उन्हे सरकारी अस्पताल ले जाने से मना कर सकते है
2. ग्रामीण इलाको के लोग इस तरह के निर्णय का स्वागत करेंगे।
10. कथनः मुख्य त्योहार के दिन नगर प्रशासन ने मंदिर के चारो ओर के ट्रेफिक को रोक दिया
संभावनाः
1. मुख्य त्योहार केे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आएगे
2. यदि लोगो के पास कोई जरूरी काम नहीं होगा तो लोग मंदिर के पास के क्षेत्र में उस दिन जाने से बचंेगे।