Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-8
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-8
1.एक पात्र दूध से पूरी तरह भरा हुआ है। इस पात्र से चार लीटर दूध निकाल लिया जाता है और उसकी जगह पानी डाल दिया जाता है। यदि दूध व पानी का अनुपात 1ः 2 है, तब पात्र की क्षमता क्या है?
(a) 8 लीटर (b) 6 लीटर
(c) 10 लीटर (d) 2 लीटर
2. एक जादूगर तीन गेंदों को एक हाथ से उछालता है, ताकि दो गेंद हवा मे रहे और एक उसके हाथ मे रहे। यदि वह ऊँचाई जहाँ तक वह गेंद पहूँचती है, ग मीटर है, तब प्रत्येक गेंद कितनी देर के लिए हाथ मे रहता है?
(a) (b)
(c) (d)
3.1.236 ×1015 – 5.23 × 1014 बराबर है ?
(a) 7.13x1014 (b) 7.13
(c) 71.3 (d) -3.994
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1)
4. 647503 का घनमूल क्या है?
(a) 83 (b) 77
(c) 87 (d) 97
5. राहुल 45,00 रूपयो के साथ किताबों का व्यापार प्रारंभ करता है, बाद में रवि उसे 59,00 रूपए के साथ ज्वाइन करता है। वर्ष के अंत के बाद लाभ को 2ः1 के अनुपात में बाँब गया। कितने समय के बाद रवि व्यापार में शामिल हुआ था?
(a) 5 महिने (b) 4 महिने
(c) 6 महिने (d) 7 महिने
6. एक जार मे 5 काले व चार हरे मार्बल है राधा उसमे से 2 हरे मार्बल निकालती है। इस बात की प्रायिकता कितनी है कि वे एक ही रंग के होंगें-
(a) (b)
(c) (d)
7. एक टीम मे समूह नेता के लिए चार उम्मीदवार है। इनमें से एक को 5 अन्य टीम सदस्यों के मतों द्वारा चुना जाना है। उन तरीको की संख्या क्या है जिसमें वोट दिए जा सकते है-
(a) 1048 (b) 1072
(c) 1024 (d) कोई नहीं
निर्देशः निम्न पाई चार्ट का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें (67-70) और प्रश्नांे का उत्तर दें ग्राफ एक परिवार का वार्षिक खर्च प्रदश्तिि करता हैं।
8. कुल खर्च में कपड़ो व शिक्षा पर खर्च का भोजन और किराया खर्च का अनुपात क्या हैं।
(a) 36 रू 19 (b) 28 रू 41
(c) 28 रू 40 (d) 11 रू 41
9. विविध खर्च के लिए कोण का मान क्या हैं।
(a) 39.6 ° (b) 90 °
(c) 56 ° (d) 32 °
10. यदि विविधि का 28% खर्च टेलीफोन बिल पर होता हैं, तो केंद्र में कितने डिग्री का कोण बनेगा
(a) 12.22 ° (b) 16 °
(c) 13.88 ° (d) 11.08 °
11. यदि पूरे वर्ष का खर्च 1,50,000 हैं, तो वह शिक्षा पर कितना खर्च करता हैं।
(a) 39,000 (b) 50,000
(c) 88,000 (d) 27,000
12. यदि 90,000 रूपए शिक्षा पर खर्च किए जाते हैं बचत से कितना ज्यादा खर्च यात्रा पर किया जाता हैं।
(a) 10,000 (b) 15,000
(c) 28,000 (d) 30,000