Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-4

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-4

1-    निम्नलिखित में से कौन सा वक्तव्य सही नहीं है?

(a)    नाना साहेब ने कानपुर में विद्रोह का नेतृत्व किया था
(b)    नाना साहेब के सहयोगी तात्या टोपे थे
(c)    नाना साहेब को फाँसी पर चढ़ाया गया
(d)    नाना साहेब पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र थे

2-    1857 के विद्रोह के पश्चात् अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रयोग नहीं किया गया?

(a)    सेना के संगठन पर चिन्तन करना
(b)    राजाओं और जमींदारों को फुसलाने के कार्य
(c)    भारत में धर्म और प्रथाओं में दखल देना
(d)    हिन्दू-मुस्लिम एकता को धवस्त करना

3-    निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?

(a)    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कलकत्ता अधिवेशन (1887)
(b)    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन (1916)
(c)    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गया अधिवेशन (1922)
(d)    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का त्रिपुरी अधिवेशन (1939)

4-    ‘‘इंडियन मुसलमान’ के लेखक हैं    

(a)    डब्लू- डब्लू हण्टर    

(b)    सर आगा खाँ
(c)    अतुलानन्द चक्रवर्ती   

 (d)    रिजाउल करीम

5-        निम्नलिखित में से किसके निर्देशन में वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया ?

(a)    खुदीराम बोस          (b)    रासबिहारी बोस
(c)    चन्द्रशेखर आजाद    (d)    रामप्रसाद बिस्मिल

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Answer Key :

1 (a)     2 (c)     3 (c)     4 (a)     5 (a)