Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-6
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-6
1- वसीन की सन्धि (1802) के विषय में इतिहासकारों ने कहा है कि अंग्रेजों ने यह सन्धि ‘शून्य’ के साथ की । यह शून्य कौन था?
(a) बाजीराव द्वितीय
(b) रधुनाथ राव
(c) नाना फड़नवीस
(d) दौलतराव सिन्धिया
2- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान निम्नलिखित में से किसने अप्रैल 1906 में युगान्तर नामक साप्ताहिक आरम्भ किया?
(a) ज्ञानेन्द्रनाथ बसु तथा बिपिन चन्द्र पाल
(b) बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेन्द्र नाथ दत्त
(c) अश्विनी कुमार दत्त तथा सतीश चन्द्र मुखर्जी
(d) कृष्ण कुमार मित्र तथा हेमचन्द्र कानूनगो
3- निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना की जिसका उद्देश्य आम जनता के लिए जीवनयापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्ध करवाना था?
(a) जी- के- गोखले
(b) एम- जी- रानाडे
(c) एन- एम- जोशी
(d) श्रीनिवास शास्त्री
4- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- इलाहाबाद की संधि के अनुसार अवध के नवाब ने अंग्रेजी कम्पनी को इलाहाबाद तथा कड़ा सौंप दिया।
2- बनारस की संधि के अनुसार अंग्रेजी कम्पनी ने इलाहाबाद तथा कड़ा को दो करोड़ रू में अवध के नवाब को बेच दिया
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और नहीं 2
5- निम्नलिखित में से कौन, इंडियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस का 1920 में प्रथम अध्यक्ष था ?
(a) बिपिन चंद्र पाल
(b) चित्तरंजन दास
(c) लाला लाजपत राय
(d) डॅा- राजेन्द्र प्रसाद
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
Answer Key :
1 (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 (c)