Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-7
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-7
11- बाल गंगाधर तिलक ने किस तरह लोगों में राष्ट्रीय भावना भरने का कार्य किया ?
(a) ब्रिटिश सरकार की भारतीयों के विरूद्ध की गई ज्यादतियों को अपने पत्र ‘केसरी’ में प्रकाशित करके।
(b) भगवान गणेश के सम्मान में उत्सवों को आयोजित कर तथा शिवाजी के सम्प्रदाय की पुर्नस्थापना करके।
(c) खिलाफत आंदोलन का समर्थन करके
(d) उपरोक्त सभी।
2- ‘‘यूरोप के एक अच्छे पुस्तकालय की अल्मारी का केवल एक भाग ही भारत और अरब के सम्पूर्ण साहित्य के बराबर है।’’ यह कथन किस का है’? (
(a) रॉबर्ट क्लाईव
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
(d) वॉरेन हेस्टिंग
3- उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसाना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिएः
(a) माक्फऱ् तुली
(b) वेब मिलर
(c) फिलिप स्प्रेट
(d) फ्रांसिस लुई
4- भारत में ब्रिटिश शासन के आरम्भ में दुर्गीकृत फैक्ट्री का प्रयोजन किसकी रक्षा करना था?
(a) व्यापारिक स्थल की जहाँ कम्पनी के अधिकारी कार्य करते थे।
(b) वस्तुओं के उत्पादन केन्द्र की
(c) यूरोप को भेजने हेतु संग्रहीत माल गोदाम की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5- नीचे दिये गये यूरोपियन युद्धों में से किसने भारतवर्ष में प्रथम कर्नाटक युद्ध भड़का दिया?
(a) स्पेन का उत्तराधिकार का युद्ध
(b) ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकार का युद्ध
(c) डीवोल्यूशन युद्ध
(d) फ्रांस-प्रशा युद्ध