परीक्षा की योजना (Plan of IAS Exam) UPSC सिविल सेवा परीक्षा

IAS EXAM


परीक्षा की योजना (Plan of IAS Exam) UPSC सिविल सेवा परीक्षा


new(अधिसूचना "Notification") UPSC IAS Exam सिविल सेवा परीक्षा-2022 आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 22 फ़रवरी 2022)

UPSC HINDI PAPERS यूपीएससी आईएएस परीक्षा पेपर Download

परीक्षा की योजना (Plan of IAS Exam) :

सिविल सेवा परीक्षा की दो अवस्थाएं होंगी (नीचे परिशिष्ट- खंड-1 के अनुसार).

(i) प्रधान परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (वस्तुपरक) तथा

(ii) उपर्युक्त विभिन्न सेवाओं और पदों में भर्ती हेतु उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा (लिखित तथा साक्षात्कार)

केवल सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए अब आवेदन प्रपत्र आमंत्रित किए जाते हैं। जो उम्मीदवार प्रधान परीक्षा में प्रवेश के लिए आयोग द्वारा पात्र घोषित किए जाएंगे उनको विस्तृत आवेदन प्रपत्र में पुन: ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जो कि उनको उपलब्ध करवाये जायेगे। प्रधान परीक्षा के लिए उम्मीदवार को जन्मतिथि श्रेणी [अर्थात् अ.जा./ अ.ज.जा./ अ.पि.व. (बिना अ.पि.व. अनुलग्नक) / ईडब्ल्यूएस [आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) (ईडब्ल्यूएस अनुलग्नक के बिना) / बैच मार्क विकलांगता से युक्त व्यक्ति / भूतपूर्व सैनिक और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में स्कैन किए गए दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों सहित अनिवार्य परीक्षा शुल्क के साथ विस्तृत आवेदन फार्म (डीएएफ-1) ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा। डीएएफ को जमा करने में विलंब या निर्धारित तारीख के बाद समर्थक दस्तावेज जमा करने की अनुमति नहीं होगी और ऐसा करने के परिणामस्वरूप सिविल सेवा परीक्षा, 2022 हेतु उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

उम्मीदवार को परीक्षा हेतु व्यक्तित्व परीक्षण / साक्षात्कार प्रारंभ होने से पहले अनिवार्य रूप से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-II) में वर्ष के दौरान सिविल सेवा परीक्षा में प्रतिभागिता करने वाली केवल उन सेवाओं के संबंध में अपने वरीयता क्रम का उल्लेख करना होगा जिनके आबंटन हेतु वह इच्छुक है। उम्मीदवार को अ.पि.व. अनुलग्नक (केवल अ.पि.व. श्रेणी हेतु), ईडब्ल्यूएस अनुलग्नक (केवल ईडब्ल्यूएस श्रेणी हेतु) अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। इसके अलावा, जो उम्मीदवार आईएएस/आईपीएस को अपनी सेवा वरीयता के रूप में इंगित करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए लागू मौजूदा संवर्ग आवंटन नीति के अनुसार अपने ऑनलाइन डीएएफ में वरीयता के क्रम में सभी क्षेत्रों और संवर्गों को इंगित करें। डीएएफ को जमा करने में विलंब या निर्धारित तारीख के बाद समर्थक दस्तावेज जमा करने की अनुमति नहीं होगी और ऐसा करने के परिणामस्वरूप सिविल सेवा परीक्षा, 2022 हेतु उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवार, उच्चतर शिक्षा, विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियों, सेवा अनुभव आदि संबंधी अतिरिक्त दस्तावेज / प्रमाण पत्र भी अपलोड कर सकते हैं।

Courtesy: UPSC

UPSC 2022 अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

(स्टडी किट) UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo)

सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट पेपर - 1 (Paper - 1)

सीसैट (CSAT) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) स्टडी किट  पेपर - 2 (Paper - 2)

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें