(Download Hindi) Jharkhand PSC (JPSC): Prelims General Studies Exam Paper 2 - 2014 (SET-A)
(Download) Jharkhand PSC (JPSC): Prelims General Studies Hindi Exam Paper 2 - 201 (SET-A)
- State: Jharkhand (JPSC)
- Subject: General Studies Paper-2
- Exam Date: 2014
- SET : A
- File Type: PDF
प्रश्न संख्या 1 और 2 के लिए निर्देश : प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं के चार सेटों में से तीन सेट एक ही प्रकार के पैटर्न का अनुसरण करते हैं। आपको वह सेट चुनना है जो इन तीनों के पैटर्न से भिन्न है।
1. (A) 3(58)7
(B) 1(10)3
(C) 2(20)4
(D) 5(51)6
2. (A) 8(39)5
(B) 7(48)1
(C) 5(17)2
(D) 9(45)6
प्रश्न संख्या 3 और 4 के लिए निर्देश : दिए गए पाँच शब्दों (1-5) को अर्थपूर्ण तार्किक क्रम में व्यवस्थित करें एवं तदनुसार इन शब्द-समूहों के नीचे दिए गए वैकल्पिक अनुक्रमों (A), (B), (C) एवं (D) में से सही अनुक्रम चुनें।
3. 1. गरीबी; 2. आबादी; 3. मृत्यु; 4. बेरोज़गारी; 5. बीमारी।
(A) 3, 4, 2, 5, 1
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 2, 3, 4, 5, 1
(D) 1, 2, 3, 4, 5
4. 1. दण्ड; 2. कारावास; 3. गिरफ़्तार; 4. अपराध; 5. विचार।
(A) 5, 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 5, 2, 1
(C) 4, 3, 5, 1, 2
(D) 2, 3, 1, 4, 5
5. निम्नलिखित संख्याओं के क्रम में अवस्थित (?) चिह्न की जगह पर दिए गए वैकल्पिक संख्याओं में से सही विकल्प चुनें:
42:56::110:(?)
(A) 132
(B) 136
(C) 140
(D) 18
6. निम्नलिखित चार संख्या-युग्मों में से तीन संख्या-युग्मों में एक ही तरह का सम्बन्ध है। बेमेल जोड़े को चुनें।
(A) 4, 63
(B) 1, 0
(C) 2, 15
(D) 5, 124
7. निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन अक्षर-समूहों में वर्णमाला के अक्षरों को एक विशेष क्रम में रखा गया है। जो अक्षर-समूह भिन्न है, उसे चुनें।
(A) LNJ
(B) RTP
(C) NPK
(D) FHD
8. निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन संख्याएँ किसी खास रूप में समरूप होने के कारण एक ही समूह बनाते हैं। वह कौन-सी संख्या है, जो इस समूह से अलग है?
(A) 125
(B) 216
(C) 729
(D) 525
9. यदि TEMPLE का कूट संकेत है VHQURL, तो CHURCH का कूट संकेत क्या होगा?
(A) EKYWIO
(B) EKUWIO
(C) EKYWIN
(D) EKYWJO
10. सुनील, कमल, मनीष, अनिल और रमन पाँच मित्र हैं। इनमें सुनील कमल से लम्बाई में छोटा है, लेकिन रमन से ज्यादा लम्बा है। मनीष सभी दोस्तों से ज्यादा लम्बा है। अनिल की लम्बाई कमल से थोड़ी कम है, लेकिन सुनील से थोड़ी ज्यादा है। यह बतलाएँ कि इन पाँचों में से कौन-सा लड़का ऐसा है जिससे उसके दो मित्र ज्यादा लम्बे हैं और दो मित्र छोटे हैं।
(A) रमन
(B) सुनील
(C) कमल
(D) अनिल
प्रश्न संख्या 11 से 13 तक के लिए निर्देश : ये प्रश्न निम्नलिखित जानकारियों पर आधारित हैं :
चार महिलाएँ A, B, C, D एवं चार पुरुष E, F, G, H एक वृत्ताकार टेबुल को घेरते हुए आमने-सामने निम्नांकित व्यवस्थानुसार बैठे हैं:
(i) कोई भी दो पुरुष या दो महिलाएँ पास-पास नहीं बैठे हैं।
(ii) महिला C, जो G और E के बीच बैठी है, के सामने D है।
(iii) F, D और A के बीच बैठा है जिसके सामने G है।
(iv) B के दाहिनी ओर H है।
11. A के बायीं ओर कौन बैठा है?
(A) E
(B) F
(C) G
(D) H
12. E के सामने कौन बैठा है?
(A) F
(B) B
(C) G
(D) H
13. B के सबसे करीब के पड़ोसी कौन हैं?
(A) G तथा H
(B) E तथा F
(C) E तथा H
(D) F तथा H
14. उलट-पुलट कर लिखे गए निम्नलिखित अक्षरों को व्यवस्थित कर यदि किसी शहर का नाम बनाया जाय, तो उस शहर के नाम के मध्य में कौन-सा अक्षर होगा?
AIDMURA
(A) M
(B) R
(C) U
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. संख्याओं की निम्नलिखित श्रेणी में ऐसी कितनी सम संख्याएँ हैं जिनके तुरंत पहले कोई विषम संख्या है लेकिन तुरंत बाद कोई सम संख्या नहीं है?
5, 3, 4, 8, 9, 7, 1, 6, 5,
3, 2, 9, 8, 7, 3, 5
(A) 4
(B) 2
(C) 1
(D) 3
16. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या प्राप्त करें :
101, 100, -, 87, 71, 46
(A) 92
(B) 88
(C) 89
(D) 96
17. निम्नलिखित श्रेणी के पैटर्न में कौन-सी एक संख्या त्रुटिपूर्ण है?
864, 420, 200, 96, 40, 16, 6
(A) 420
(B) 200
(C) 96
(D) 40
18. निम्नलिखित दो आकृतियों में से एक आकृति में दिए गए संख्याओं के पैटर्न के अनुसार दूसरी आकृति में लुप्त एक संख्या प्राप्त करें :
(A) 3
(B) 9
(C) 1
(D) 2
19. निम्नलिखित आकृति में त्रिभुजों की संख्या कितनी है?
(A) 18
(B) 16
(C) 22
(D) 26
प्रश्न संख्या 20 और 21 के लिए निर्देश : 4 cm भुजा वाले एक घन के सभी सतहों को लाल रंग से पेंट कर दिया जाता है और फिर इसे 1 cm भुजा वाले कई छोटे घनों में विभाजित कर दिया जाता है। इन विभाजित घनों को अलग-अलग कर दिया जाता है
20. छोटे घनों की कितनी संख्या है जिसके किसी भी सतह पर रंग नहीं लगा है?
(A) 24
(B) 16
(C) 8
(D) 10
21. छोटे घनों की कितनी संख्या है जिसका कम से-कम दो सतह लाल रंग से पेंट किया हुआ है?
(A) 4
(B) 8
(C) 32.
(D) 24
प्रश्न संख्या 22 और 23 के लिए निर्देश : दिए गए चार आकृतियों में से तीन आकृतियाँ किसी विशेष रूप में समरूप हैं। एक आकृति इन तीनों से भिन्न है। वह कौन-सी आकृति है जो इन तीनों से भिन्न है, अर्थात् यह बाकी तीनों आकृतियों के उभयनिष्ठ विशेषता से मेल नहीं खाता है?
24. एक पाँसे को चार बार फेंका गया है जिनके परिणाम निम्नलिखित आकृतियों (i) से (iv) में दर्शाया गया है:
कौन-सी संख्या 3 की विपरीत दिशा में दिखेगी?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 1
25. चित्रों (i) और (ii) में एक पाँसा की दो स्थितियाँ दर्शायी गयी हैं। संख्या 5 की सतह के विपरीत सतह पर कौन-सी संख्या दिखेगी?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
(E-Book) Jharkhand PSC Previous Years PAPERS PDF
Click Here To Download Full Paper
Printed Study Material for Jharkhand PCS
26. एक क्लब में संगीतकारों की कुल संख्या 120 है। इनमें 5% संगीतकार निम्न तीनों वाद्ययंत्र बजा सकते हैं---गिटार, वायलिन एवं फ्लूट। इन वाद्ययंत्रों में किन्हीं दो और सिर्फ दो वाद्ययंत्र बजा सकने वाले संगीतकारों की संख्या 30 है। सिर्फ गिटार बजा सकने वाले संगीतकारों की संख्या 40 है। ऐसे संगीतकारों की कुल संख्या, जो सिर्फ वायलिन या फ्लूट बजा सकते हैं, कितनी है?
(A) 30
(B) 38
(C) 44
(D) 45
प्रश्न संख्या 27 और 28 के लिए निर्देश : निम्नलिखित दो प्रश्नों में एक वक्तव्य है जिसके दो निष्कर्ष I एवं II निकाले गये हैं। आप वक्तव्य को सही मानते हुए यह निर्णय लें कि निष्कर्ष और/अथवा II वक्तव्य का/के सही निष्कर्ष है/हैं। आपका उत्तर निम्नलिखित विकल्पों में से कोई एक होगाः
(A) यदि सिर्फ निष्कर्ष I सही है
(B) यदि सिर्फ निष्कर्ष II सही है
(C) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सही है
(D) यदि दोनों निष्कर्ष I एवं II सही हैं
27. वक्तव्य :
कोई युवा जो शादी के लिए दहेज एक शर्त रखता है, वह स्वयं को एवं नारीत्व को अवमानित करता है।
निष्कर्ष :
I. जो शादी में दहेज लेते हैं उनकी समाज में निन्दा होनी चाहिए।
II. जो शादी में दहेज नहीं लेते हैं, वे नारीत्व का सम्मान करते हैं।
28. वक्तव्य :
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार किसानों एवं ग्रामीण गरीबों के विकास के लिए अधिकतम प्रयास करेगी।
निष्कर्ष :
I पूर्वकालिक सरकार ने इनके विकास के लिए गंभीर प्रयत्न नहीं किए थे।
II. यह सरकार शहरी गरीबों के विकास के लिए गंभीर प्रयास नहीं करेगी।
29. 'दूध' एवं 'मलाई' में वही सम्बन्ध है, जो निम्नलिखित शब्द-युग्मों में से किसी एक शब्द-युग्म के दोनों शब्दों में है। वह शब्द-युग्म चुनें।
(A) महाविद्यालय : विद्यार्थी
(B) मिट्टी : पॉटरी
(C) फल : ग्लुकोज़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न संख्या 30 और 31 के लिए निर्देश : महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पर निर्णय लेने के लिए यह जरूरी है कि 'सशक्त' एवं 'कमजोर' तर्कों में अन्तर को पहचाना जाय। निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न से सम्बन्धित निर्णय के लिए दो तर्क I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कौन-सा तर्क ‘सशक्त' है और कौन-सा 'कमजोर'। आपका उत्तर निम्नलिखित विकल्पों में से कोई एक होगाः
(A) यदि सिर्फ तर्क I सशक्त है
(B) यदि सिर्फ तर्क II सशक्त है
(C) यदि न तो तर्क I और न ही तर्क II
(D) यदि दोनों तर्क I और II सशक्त हैं
30. कथन :
क्या बड़े शहरों की सड़कों का देखभाल का जिम्मा प्राइवेट कंपनियों को सौंप दिया जाय?
तर्क :
I. हाँ, यही एक रास्ता है जिससे कि सड़कें पूरे साल अच्छी स्थिति में रहेंगी।
II. नहीं, प्राइवेट कंपनियाँ सड़कों के देखभाल के योग्य नहीं हैं।
31. कथन:
क्या शैक्षणिक डिग्रियों और डिप्लोमा का नौकरियों के साथ संबंध विच्छेद कर दिया जाय?
तर्क :
I. नहीं, इससे बड़ी संख्या में अल्प शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्ति आवेदन करेंगे।
II. नहीं, इससे उच्च शिक्षा का महत्त्व घट जायेगा।
प्रश्न संख्या 32 और 33 के लिए निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अभिकथन या दावा (A) एवं उससे सम्बन्धित तर्क या कारण (R) दिए गए हैं। अपने उत्तर के रूप में निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक को चुनें :
(A) यदि A तथा R दोनों ही सही हैं एवं R, A की सही व्याख्या है
(B) यदि A सही है एवं R गलत है
(C) यदि A और R दोनों ही सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है सशक्त है
(D) यदि A गलत है लेकिन R सही है
32. अभिकथन (दावा) (A) :
भारत की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसून की तरह है।
तर्क (कारण) (R) :
भारत उष्णकटिबंधीय अक्षांशों के बीचों बीच अवस्थित है।
33. अभिकथन (दावा) (A) :
केंचुए खेती के लिए अच्छे नहीं हैं।
तर्क (कारण) (R) :
केंचुए मिट्टी को महीन कणों में परिवर्तित कर इसे नरम बना देते हैं।
34. निम्नलिखित में से कौन-सा कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है?
(A) लिथियम
(B) सोडियम
(C) फ्रेंसियम
(D) सीरियम
35. आयोडीन-युक्त नमक उपयोगी होता है, क्योंकि यह
(A) पाचन बढ़ाता है
(B) रोगों के लिए प्रतिरोध वृद्धि करता है
(C) थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
(D) उपर्युक्त सभी
36. वातावरण में प्रकाश का विसरण निम्नलिखित की वजह से होता है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूल-कण
(C) हीलियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. निम्नलिखित की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
38. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है
(A) 37 °C
(B) 98 °C
(C) 367 K
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. थैलासेमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो कि निम्नलिखित को प्रभावित करती है
(A) खून
(B) फेफड़े
(C) दिल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. पीला बुखार निम्नलिखित के द्वारा फैलता है
(A) वायु
(B) जल
(C) घरेलू मक्खी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. रक्त का pH मान है
(A) 5.0
(B)6.4
(C) 7.4
(D) 8.0
42. दंत-क्षय का कारण है
(A) वायरल संक्रमण
(B) दूषित पानी
(C) बैक्टीरियल संक्रमण
(D) वंशानुगत कारण
43. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया था?
(A) नेप्ट्यूनियम
(B) प्लूटोनियम
(C) फ्रेंसियम
(D) टेक्नीशियम
44. एंजाइम हैं
(A) वसा
(B) आर० एन० ए०
(C) प्रोटीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला सफल क्लोन जन्तु था?
(A) भेड़
(B) ऊलक
(C) खरगोश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. प्रकाश-वर्ष निम्नलिखित की इकाई है
(A) ऊर्जा
(B) तीव्रता
(C) उम्र
(D) दूरी
47. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है?
(A) चावल
(B) मूंगफली
(C) सेब
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. इंसुलिन में निम्नलिखित में से कौन-सा धातु मौजूद है?
(A) टिन
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) एल्यूमीनियम
49. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
(A) ग्लाइसिन
(B) ऐलानिन
(C) सेरीन
(D) उपर्युक्त सभी
50. प्राकृतिक रबर निम्नलिखित में से एक का बहुलक है
(A) ब्यूटाडाइन
(B) एथिलीन
(C) आइसोप्रीन
(D) स्टाइरीन
(E-Book) Jharkhand PSC Previous Years PAPERS PDF
Click Here To Download Full Paper
Printed Study Material for Jharkhand PCS
51. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लाज्मोडियम परजीव का वाहक है?
(A) मच्छर
(B) मक्खी
(C) जूं
(D) उपर्युक्त सभी
52. निम्नलिखित में से कौन-सा लार की सहायता से पच जाता है?
(A) प्रोटीन
(B) स्टार्च
(C) रेशे
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लूइस अम्ल नहीं है?
(A) AlCl3
(B) BF3
(C) NH3
(D) FeCl3
54. निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोज को इथेनॉल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता
(A) जाइमेज
(B) इनवरटेज
(C) माल्टेज
(D) डायस्टेज
55. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य प्रशीतक है, जिसको घरेलू प्रशीतित्रों में प्रयुक्त किया जाता है?
(A) निऑन
(B) ऑक्सीजन
(C) फ्रेऑन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. मथने के पश्चात् क्रीम का दूध से पृथक् हो जाने का कारण है
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) संसंजक बल
(C) अपकेन्द्रीय बल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्युत्-चुम्बकीय विकिरण टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाया जाता है?
(A) अवरक्त
(B) पराबैंगनी
(C) सूक्ष्मतरंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. जलवायु परिवर्तन का कारण मुख्यतया निम्नलिखित की वजह से है
(A) ग्रीनहाउस गैस
(B) ओजोन परत का अवक्षय
(C) प्रदूषण
(D) उपर्युक्त सभी
59. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है?
(A) मिथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जलवाष्प
(D) उपर्युक्त सभी
60. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है/हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोक्साइड
(C) प्रोपेन
(D) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइ ऑक्साइड
61. मानव रक्त की श्यानता का कारण है
(A) रक्त में प्रोटीन
(B) प्लाज्मा में बिम्बाणु
(C) रक्त में आर० बी० सी० तथा डब्ल्यू० बी० सी०
(D) उपर्युक्त सभी
62. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लायी जाती
(A) पोलियो
(B) त्वचा का प्रदाह
(C) फ्लुओरीन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
63. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है?
(A) तालाब
(B) खेत
(C) वन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्राम-पॉजिटिव एवं ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया के अन्तर के लिए उत्तरदायी है?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) कोशिका दीवार
(C) राइबोसोम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. कौन-सा रोग कवक के कारण होता है?
(A) हीलियम
(B) क्लोरीन
(C) हैजा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. निम्नलिखित में से कौन-सा टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है?
(A) B-कैरोटीन
(B) एंथोसायनिन
(C) लाइकोपीन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. 47वें ज्ञानपीठ पुरस्कार की विजेता प्रतिभा राय किस भाषा में लिखती हैं?
(A) अंग्रेजी
(B) हिन्दी
(C) बांग्ला
(D) उड़िया
68. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
(A) 5 जून को
(B) 5 जुलाई को
(C) 5 सितम्बर को
(D) 5 अक्तूबर को
69. निकोलस मादुरो कहाँ के राष्ट्रपति चुने गये हैं?
(A) अल्बानिया
(B) मेक्सिको
(C) वेनेजुएला
(D) पेरु
70. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
(A) 5 मार्च को
(B) 8 मार्च को
(C) 10 मार्च को
(D) 12 मार्च को
71. सुश्री हलीमा याकूब किस देश की प्रथम महिला स्पीकर हैं?
(A). श्रीलंका
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) सिंगापुर
72. फिल्मफेयर अवार्ड्स, 2012 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है?
(A) कहानी
(B) बर्फी
(C) विक्की डोनर
(D) जब तक है जान
73. पार्क ग्विन-हये कहाँ की प्रथम महिला राष्ट्रपति
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) ताइवान
74. फिल्म पान सिंह तोमर में मुख्य भूमिका किसने निभायी है?
(A) इरफान खान
(B) फरहान अख्तर
(C) विनय पाठक
(D) सलमान खान
75. किस फिल्म की पृष्ठभूमि झारखण्ड से सम्बन्धित है?
(A) बैण्ड बाजा बारात
(B) लंच बॉक्स
(C) गैंग्स ऑफ वासेपुर
(D) फिराक़
Click Here To Download Full Paper
Printed Study Material for Jharkhand PCS
76. बिरला तकनीकी संस्थान झारखण्ड के किस । शहर में स्थित है?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
77. निम्नलिखित में से कौन चीन का सीमावर्ती नहीं है?
(A) रूस
(B) पाकिस्तान
(C) मंगोलिया
(D) बुल्गारिया
78. कांगो स्थित है
(A) अफ्रीका में
(B) एशिया में
(C) यूरोप में
(D) उत्तरी अमरीका में
79. मि० ममनून हुसैन कहाँ के राष्ट्रपति हैं?
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) तुर्की
80. हाल ही में एशियन ऐथ्लेटिक्स चैम्पियनशिप भारत के किस शहर में सम्पन्न हुई?
(A) पुणे
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
81. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित राष्ट्रकुल शतरंज चैम्पियनशिप किस भारतीय द्वारा जीती गयी?
(A) ललित बाबू
(B) विश्वनाथन आनन्द
(C) अभिजीत गुप्ता
(D) दिव्येन्दु बरुआ
82. मारियो बार्तोली ने 2013 का विम्बलडन महिला एकल खिताब जीता है। वे किस देश की हैं?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रिया
(D) हॉलैण्ड
83. इनमें से कौन BRICS का सदस्य नहीं है?
(A) भूटान
(B) रूस
(C) भारत
(D) चीन
84. 16वाँ NAM (गुट-निरपेक्ष देशों का समूह) सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) शर्म-अल-शेख
(B) तेहरान
(C) इस्लामाबाद
(D) सिंगापुर
85. वर्ष 2012 का राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार पाने वाले विजय कुमार किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) शतरंज
(B) बैडमिंटन
(C) निशानेबाजी
(D) कुश्ती
86. वर्ष 2013 का फेमिना मिस इंडिया खिताब किसने जीता है?
(A) पूनम ढिल्लों
(B) नवनीत कौर ढिल्लों
(C) मंजीत कौर
(D) दिलशाद कौर
87. प्रमुख भूमिका में अभिनय हेतु सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रतिष्ठित BAFTA पुरस्कार किसने जीता है?
(A) डेनियल डे-लूइस
(B) क्रिस्टोफर वाल्ट्ज
(D) नाना पाटेकर
(C) ऐन
88. शान्ति एवं सौहार्द के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान किसको दिया गया है?
(A) सन्दीप पाण्डे
(C) योशिनोरी ओसुमी
(B) दलाई लामा
(D) राशिद अली
89. सन्तोष ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) टेबल टेनिस
90. किस देश ने सुल्तान अजलान शाह हॉकी प्रतियोगिता, 2013 जीती है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) हॉलैण्ड
91. UNSC का तात्पर्य है
(A) संयुक्त राष्ट्र सामाजिक परिषद्
(B) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ।
(C) संयुक्त राष्ट्र वैज्ञानिक परिषद्
(D) संयुक्त राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष परिषद्
92. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सम्बन्ध किस राजनीतिक दल से है?
(A) रिपब्लिकन पार्टी
(B) डेमोक्रेटिक पार्टी
(C) लिबरल पार्टी
(D) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
93. ग्वादर पत्तन किस देश में है?
(A) ईरान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) श्रीलंका
94. साठवें (60वें) राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसको प्राप्त हुआ?
(A) तिग्मांशु धुलिया
(B) विक्रम गोखले
(C) सुजय घोष
(D) पूजा भट्ट
95. जुबिन मेहता का संगीत समारोह, 2013
(A) कश्मीर में
(B) झारखण्ड में
(C) तमिलनाडु में
(D) दिल्ली में
96. नन्दा देवी स्थित है
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखण्ड में
(C) नेपाल में
(D) सिक्किम में
97. रॉबर्ट जी० मुगाबे कौन हैं?
(A) पाकिस्तान के राष्ट्रपति
(B) श्रीलंका के राष्ट्रपति
(C) भूटान के राजा
(D) नेपाल के प्रधानमंत्री
98. RBI के नये गवर्नर कौन हैं?
(A) मणिकान्त पटेल
(B) लॉर्ड मेघनाद देशाई
(C) रघुराम राजन
(D) निरूपमा राव
99. भारत के वर्तमान विदेश सचिव हैं
(A) सुजाता सिंह
(B) मनोरमा सिंह
(C) अमिता शर्मा
(D) अरुणा राय
100. 64वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
(A) जिम्बाबवे के राष्ट्रपति
(B) केनिया के राष्ट्रपति
(C) मलेशिया के राष्ट्रपति
(D) मालदीव के राष्ट्रपति
(E-Book) Jharkhand PSC Previous Years PAPERS PDF
Click Here To Download Full Paper
Printed Study Material for Jharkhand PCS
<<Go Back To Main Page